
एडमिट कार्ड SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
Image Credit source: getty images
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2025 री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप की डेट घोषित कर दी है. टियर 1 री-एग्जाम के लिए हाॅल टिकट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि एग्जाम सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र कब जारी किया जाएगा.
आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 26 सितंबर को आयोजित की गई एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 परीक्षा में मुंबई आग की घटना से जो अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं. उनके लिए री-एग्जाम का आयोजन 14 अक्टूबर को किया जाएगा. इन सभी अभ्यर्थियों को लिए एग्जाम सिटी स्लिप 5 अक्टूबर को और एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
SSC CGL 2025 Re Exam Admit Card How to Download: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें.
- अब एसएससी सीजीएल री-एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
SSC CGL 2025 Re Exam Admit Card Notice pdf कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
SSC CGL 2025 Re Exam: कब हुई थी परीक्षा?
एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा का का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक किया गया था. एग्जाम में शामिल होने के लिए देश भर के लगभग 28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि एग्जाम में 13.5 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. परीक्षा कुल 15 दिनों में 45 शिफ्ट में आयोजित की गई थी
SSC CGL 2025 Answer Key Date: इस डेट को जारी होगी आंसर-की?
SSC CGL टियर 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा. आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 100 रुपए का भुगतान करना होगा. टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें – UPSC का बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की