
सांप और गिलहरी की लड़ाई का वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/wildfriends_africa
सांप न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए भी खतरनाक माने जाते हैं. इसीलिए सांपों से उलझने की गलती कोई भी नहीं करता. हालांकि कुछ जीव ऐसे भी होते हैं, जो सांपों से जरा भी नहीं डरते और जरूरत पड़ने पर उनसे लड़ भी जाते हैं. नेवला उन्हीं जीवों में शामिल हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल एक सांप और गिलहरी की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस लड़ाई में गिलहरी ने जो बहादुरी और समझदारी दिखाई, उसने सबका दिल जीत लिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोबरा अपना फन फैलाए कैसे जमीन पर बैठा हुआ है और उसके सामने एक गिलहरी आ जाती है. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि गिलहरी डरपोक किस्म की जीव है, जो इंसानों के साथ-साथ सांपों को देखकर भी भाग खड़ी होती है, लेकिन इस वीडियो में ठीक इसके उल्टा देखने को मिला है. नन्ही सी गिलहरी सांप से डरने के बजाय उसे डराने की कोशिश करती नजर आती है. वह बार-बार सांप की ओर जाती है और उसे देखते ही सांप उसे काटने की कोशिश करता है, पर गिलहरी की फुर्ती ऐसी होती है कि सांप उसे काट ही नहीं पाता. उनकी ये लड़ाई काफी देर तक चलती रहती है, लेकिन दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं होता.
यूजर्स ने की गिलहरी की बहादुरी की तारीफ
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wildfriends_africa नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यूजर्स ने गिलहरी की बहादुरी की जमकर तारीफ की है.
ये वीडियो हमें सिखाता है कि चाहे सामने कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न हो, हिम्मत से उसका सामना करना चाहिए, क्योंकि हिम्मत किसी के आकार या उसकी ताकत पर निर्भर नहीं होती बल्कि कई बार छोटे से जीव भी बड़े से बड़े दुश्मन को मात दे देते हैं और ये सब होता है हिम्मत और समझदारी से.