
टीएमसी विधायक कृष्ण कल्याणी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले फिर से राज्य में दलबदल तेज हो गया है. रायगंज नगर पालिका भी तृणमूल के नियंत्रण में है, लेकिन तृणमूल विधायक कृष्ण कल्याणी ने उस रायगंज नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नगर पालिका के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने घोषणा की है कि वह पूजा उत्सव में हिस्सा नहीं लेंगे.
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और कुछ महीनों बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले, कृष्ण कल्याणी के दल बदलने की अटकलें शुरू हो गई हैं.
शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “शहर के मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं. रायगंज नगर पालिका और प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण शहर की सफाई और बुनियादी ढांचे का विकास पूरी तरह ठप हो गया है. जलभराव, गंदी सड़कें, अपर्याप्त कचरा प्रबंधन आज हम सभी के सामने हैं.”
तृणमूल विधायक ने सरकार पर साधा निशाना
रायगंज से तृणमूल विधायक ने कहा कि सरकारी पैसे के बावजूद नगर पालिका ‘नाकाम’ है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आम लोग इससे नाराज हैं. उन्होंने नगर पालिका पर उदासीनता का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने लिखा, “ऐसे में शहर के विकास और नागरिक सुरक्षा की अनदेखी करते हुए सिर्फ त्योहारों के नाम पर प्रदर्शनियों में शामिल होना अनुचित है.” इसलिए उन्होंने कहा कि वह पूजा उत्सव में शामिल नहीं होंगे.
उनके इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. कृष्ण कल्याणी के इस पोस्ट पर पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “जैसे-जैसे वोट नजदीक आएंगे, दीवार पर चढ़ने वाले तृणमूल नेताओं की संख्या और पेड़ पर चढ़ने वाले तृणमूल नेताओं की संख्या बढ़ती जाएगी. तरह-तरह की टिप्पणियां आएंगी. तरह-तरह के काम सामने आएंगे. मुझे लगता है कि कोई और व्यक्ति पंचिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है.”
कुछ दिन पहले जब ईडी ने मुर्शिदाबाद के बरयान से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर छापा मारा था, तो विधायक मुश्किल में पड़ गए थे. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सुकांत ने इसका फायदा उठाया और कृष्ण कल्याणी को उकसाया.
चुनाव के बाद भी विधायक ने बदला था पाला
विधानसभा चुनाव से लगभग सात महीने पहले कृष्ण कल्याणी के एक पोस्ट ने उनके दल बदलने की संभावना पर भी चर्चा शुरू कर दी है. वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने भाजपा के टिकट पर रायगंज सीट से जीत भी हासिल की. वह कुछ महीनों के भीतर तृणमूल में शामिल हो गए.
24वें लोकसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल के टिकट पर रायगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उससे पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, वह लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कार्तिक चंद्र पाल से हार गए थे. फिर उन्होंने तृणमूल के टिकट पर रायगंज विधानसभा उपचुनाव जीता.
हालांकि, पूजा कार्निवल में शामिल न होने की वजह को लेकर उनके पोस्ट से पार्टी बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं. इस पोस्ट के बारे में संपर्क करने पर कृष्णा कल्याणी ने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा, उसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है.”