
आजम खान, अखिलेश यादव, इरफान सोलंकी
समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने इरफान सोलंकी को जमानत मिलने पर बधाई दी है. इरफान सोलंकी समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं. रुचि वीरा ने उन्हों बधाई देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले आजम खान रिहा हुए थे और अब इरफान सोलंकी साहब को जमानत मिली है. यह बहुत अच्छी बात है. मुझे लगता है कि अब परेशानियों का समय खत्म हो गया है और हमारी सरकार जल्द ही सत्ता में आने वाली है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता के बयान पर सांसद रुचि वीरा ने कहा कि बीजेपी के नेता कटु वचन बोलने वाले लोग हैं. ये हमेशा नफरत भरी बातें करते हैं. यह बहुत ही अफसोसजनक है कि एक तरफ बीजेपी संविधान की बात करती है और दूसरी तरफ उनके नेता कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने की बात करते हैं. कोर्ट की अवमानना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
समर्थकों ने कहा शेर आया, शेर आया
पूर्व विधायक इरफान सोलंकी करीब 33 महीने बाद महाराजगंज की जेल से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों ने उनके पक्ष में जोर-जोर से नारे लगाए. खुशी जाहिर करते हुए समर्थकों ने कहा, शेर आया शेर आया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चाहने वाले और समर्थकों की वजह से ही हमारी बेगम विधायक बनीं.
23 महीने बाद जेल से बाहर आए आजम खान
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 सितंबर 2025 को करीब 23 महीने बाद जेल से बाहर आए. उनपर अंतिम मामला 2020 में रामपुर के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. इसमें धोखाधड़ी और दूसरे संबंधित अपराधों के आरोप शामिल थे. अक्टूबर 2023 में रामपुर की एक विशेष अदालत ने पू्र्व सांसद आजम खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को 2019 में दर्ज एक मामले में दोषी ठहराया था.
ये मामला अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र में जालसाजी से जुड़ा हुआ था. अदालत ने तीनों को सात साल की सजा सुनाई. तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला को बाद में इस मामले में जमानत मिल गई थी और वे इसमें जेल से रिहा हो गए. वहीं आजम खान कई दूसरे आपराधिक मामलों के लंबित होने के कारण जेल में ही रहे.