साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को सेमीफाइनल हारते ही मिली खुशखबरी, पहली बार IPL में हुई एंट्री “ • ˌ

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को सेमीफाइनल हारते ही मिली खुशखबरी, पहली बार IPL में हुई एंट्री

साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर अब IPL 2025 में खेलते दिखेंगे.Image Credit source: PTI

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में निराशा का सामना करना पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे बिना किसी परेशानी के हराकर खिताब की रेस से बाहर कर दिया. इसके साथ ही 17 साल से चला आ रहा आईसीसी खिताब का इंतजार और लंबा खिंच गया. जहां साउथ अफ्रीकी फैंस और टीम के सभी खिलाड़ी दुख और निराशा में डूबे हुए हैं, वहीं एक खिलाड़ी को हार की हताशा के बीच भी एक राहत मिली है. ये खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर वियान मुल्डर, जिनकी अचानक आईपीएल 2025 सीजन में एंट्री हो गई है.

लाहौर में बुधवार 5 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बॉलिंग-ऑलराउंडर वियान मुल्डर को एक विकेट मिला था लेकिन बैटिंग में वो कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. जाहिर तौर पर इस हार के बाद वो निराशा से भरे होंगे लेकिन एक दिन बाद ही उन्हें एक अच्छी खबर भी मिली क्योंकि पहली बार आईपीएल में उनकी एंट्री हो गई है.

इस खिलाड़ी के बदले आए वियान मुल्डर

गुरुवार 6 मार्च को आईपीएल की ओर से ऐलान किया गया कि सनराइजर्स ने मुल्डर को नए सीजन के लिए साइन कर लिया है. मुल्डर को साइन करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि सनराइजर्स को कुछ ही दिन पहले एक जोर का झटका लगा था. असल में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. ऐसे में सनराइजर्स को रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी और उन्होंने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर को चुना.

मुल्डर को कितना पैसा देगी SRH?

सनराइजर्स ने मेगा ऑक्शन में इंग्लिश पेसर कार्स को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन मुल्डर को सिर्फ 75 लाख ही देने पड़ेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि मेगा ऑक्शन के दौरान मुल्डर ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये ही रखा था. पैसों से अलग साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के पास अपनी काबिलियत दिखाने का ये अच्छा मौका होगा क्योंकि पहली बार वो दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलने उतरेंगे. मुल्डर ने साउथ अफ्रीका के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल समेत कुल 54 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 60 विकेट लिए हैं और 970 रन भी बनाए हैं.