Sonam Kapoor Affairs: शादी से पहले इन लड़कों संग जुड़ा था सोनम कपूर का नाम, 1 बड़े सुपरस्टार को भी किया डेट

Sonam Kapoor Affairs: शादी से पहले इन लड़कों संग जुड़ा था सोनम कपूर का नाम, 1 बड़े सुपरस्टार को भी किया डेट

सोनम कपूर

Sonam Kapoor Affairs: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने पिता और सुपरस्टार अनिल कपूर की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में ही करियर बनाया था. संजय लीला भंसाली को फिल्म ‘ब्लैक’ के दौरान उन्होंने असिस्ट किया था और फिर बाद में भंसाली की ही फिल्म ‘सावरिया’ से डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं. हालांकि लंबे वक्त से सोनम बड़े पर्दे से दूर हैं. वो अपने परिवार के साथ फिलहाल हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

सोनम कपूर ने साल 2018 में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. आनंद आहूजा एक मशहूर बिजनेमैन हैं. शादी के बाद दोनों एक बेटे के पैरेंट्स बने थे. सोनम अब अपना घर परिवार संभाल रही हैं. लेकिन, आनंद से शादी रचाने से पहले सोनम का नाम और भी कई लड़कों संग जुड़ा था. आइए आज आपको बताते हैं कि किस-किस के साथ सोनम के अफेयर रहे हैं?

नीदरलैंड के लड़के से हुआ था प्यार

सोनम कपूर ने 10वीं तक की पढाई मुंबई से ही की थी. इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए सिंगापुर चली गई थीं. यहां वो पार्ट टाइम में वेटर की नौकरी भी करती थीं. सिंगापुर में रहने के दौरान सोनम को नीदरलैंड के एक लड़के से प्यार हुआ था. लेकिन, एक्ट्रेस ने उससे ब्रेकअप कर लिया था. वजह ये थी कि उसने एक्ट्रेस के मोटापे का मजाक उड़ाया था. बता दें कि कभी सोनम का वजन 80 से 90 किलो तक था.

रणबीर कपूर

सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘सावरिया’ में लीड रोल में रणबीर कपूर थे. ये रणबीर की भी पहली फिल्म थी. सेट पर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. सोनम ने एक बातचीत के दौरान स्वीकार किया था कि वो रणबीर के साथ रिश्ते में थीं. हालांकि रणबीर ने दीपिका पादुकोण के लिए सोनम कपूर को छोड़ दिया था.

पुनीत मल्होत्रा और साहिर बेरी

रणबीर से अलग होने के बाद सोनम की लाइफ में डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा आए थे. ‘आई हेट लव स्टोरीज’ के डायरेक्शन के दौरान दोनों की नजदीकियानां बढ़ी थीं. लेकिन, दो साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद सोनम का नाम बिजनेसमैन साहिर बेरी से भी जुड़ा था. लेकिन, एक इंटरव्यू में जब उनसे साहिर को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *