ऋषभ शेट्टी आज फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित नामों में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी शुरुआत किसी ऑफिस ब्वॉय और ड्राइवर के तौर पर हुई थी? साल 2008 में मुंबई के अंधेरी इलाके में एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में वे ऑफिस ब्वॉय थे, साथ ही एक निर्माता के ड्राइवर का भी काम करते थे. उस वक्त वे सड़क किनारे वड़ा पाव खाते हुए अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे.
कभी ऑफिस ब्वॉय और ड्राइवर का काम करते थे कांतारा के हीरो ऋषभ शेट्टी, अब हैं इतनी दौलत के मालिक
