कुछ नया होने वाला है… बिहार में चुनाव लड़ने पर मैथिली ठाकुर ने क्या कहा?

बिहार में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है, बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस ऐलान के बाद से पूरे सूबे में चुनावी गहमागहमी तेज हो गई है. इस बार कई ऐसे उम्मीदवारों के भी चुनाव में उतरने की संभावना है, जो पहले से किसी ना किसी कला और काम के लिए बिहार में मशहूर हैं. इस बीच खबर है कि बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर भी चुनाव लड़ सकती हैं.

इन चर्चाओं पर मैथिली ठाकुर ने सोमवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कई संकेत दिए. मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर मौका मिलता है, तो मेरे लिए ये बड़ी बात होगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मेरे नाम को लेकर चर्चा हो रही है, उससे लगता है कुछ नया होने वाला है.

राजनीति में आने के दिए संकेत

मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर मैं राजनीति आती हूं, तो मेरा मकसद लोगों की मदद करना रहेगा और इसपर में पूरा ध्यान देने चाहूंगी. साथ ही उन्होंने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद वह हर काम को दिल से और ईमानदारी से करेंगी. मैथाली ने कहा कि वह हर उम्र और तबके के लोगों के साथ खुद को कर कनेक्ट सकती हैं. मैथाली ने अपने गांव के क्षेत्र से ही चुनाव लड़ना इच्छा जाहिर की है. जो दरभंगा की अलीनगर विधानसभा में आता है.

नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंची मैथिली

मैथाली ने ये बया जबलपुर के भेड़ाघाट में दिया है, जहां नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंची थी. पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत में लगातार हो रही है लोक गायिका मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भी मिल चुकी हैं.

14 नवंबर को आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे

चुनाव आयोग ने सोमवार को ऐलान किया कि बिहार चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. जिसमें पहला चरण 6 और दूसरा 11 नवंबर को होगा. वहीं 14 नवंबर चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *