इतने तो सुनील गावस्कर ने अपने इंटरनेशनल करियर में रन नहीं बनाए, जितने उस बड़ी घटना को दिन बीत गए “ • ˌ

इतने तो सुनील गावस्कर ने अपने इंटरनेशनल करियर में रन नहीं बनाए, जितने उस बड़ी घटना को दिन बीत गए

7 मार्च 1987 को पहले 10 हजारी बने थे गावस्कर (Photo: Murrell/Allsport/Hulton Archive/Getty Images)

क्रिकेट का इतिहास एक से बढ़कर एक घटनाओं से भरा पड़ा है. उसी में से एक घटना का ताल्लुक सुनील गावस्कर से भी है. हालांकि, उस घटना को घटे अब इतने दिन बीत गए हैं कि सुनील गावस्कर के पूरे इंटरनेशनल करियर के रनों को जोड़ भी दें, तो भी उतने नहीं होते. वो घटना आज से 38 साल पहले 7 मार्च को ही हुई थी. उसका जिक्र करने की हमारी वजह भी यही है. हम बात कर रहे हैं 7 मार्च 1987 को सुनील गावस्कर के बल्ले से निकले उस एक रन की, जिसके बाद 20 मिनट के लिए खेल को रोकना पड़ा था.

7 मार्च 1987 को गावस्कर बने दुनिया के पहले दस हजारी

मैदान था अहमदाबाद का मोटेरा और मुकाबले में आमने-सामने थे भारत-पाकिस्तान. साल 1987 में खेले जा रहे उस टेस्ट मैच में दुनिया को 10000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज मिला था, जिसका नाम था सुनील गावस्कर. लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने पाकिस्तानी गेंदबाज इजाज फाकिह की गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000वें रन की स्क्रिप्ट लिखी थी.

उस ऐतिहासिक 1 रन के बाद 20 मिनट के लिए रुका खेल

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में सुनील गावस्कर ने 63 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान 57 रन पर खेल रहे गावस्कर जैसे ही अपना 58वां रन लेने के लिए सिंगल दौड़े, अपने टेस्ट करियर का 10000वां रन पूरा करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया. गावस्कर के इस इतिहास को रचने के बाद देखते ही देखते मैदान का पूरा नजारा बदल गया. जश्न का माहौल इस कदर हावी हो गया था कि उसके चलते गावस्कर के उस एक ऐतिहासिक रन के बाद खेल को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा था.

ये भी पढ़ें

भारत-पाक टेस्ट रहा था ड्रॉ

गावस्कर ने अपने 124वें टेस्ट की 212वीं इनिंग में 10000 रन बनाने का कमाल किया था. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले उस टेस्ट मैच में गावस्कर के 10000 रन के अलावा कुछ और खास नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि वो टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों देशों के बीच वो लगातार 11वां टेस्ट था, जो ड्रॉ हुआ था.

इंटरनेशनल रन 13214, घटना को 13880 दिन

सुनील गावस्कर ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 13214 रन बनाए हैं, जिसमें से 10122 रन टेस्ट क्रिकेट में हैं. वहीं वनडे में 3094 रन उनके नाम हैं. लेकिन, गावस्कर को दुनिया का पहला 10 हजारी बनाने वाले उस 1 रन के बाद 20 मिनट तक खेल रुकने की घटना को घटे अब 13880 दिन बीत चुके हैं. वो घटना 7 मार्च 1987 को हुई थी और अब 7 मार्च 2025 है.