रुकने का नाम नहीं ले रहीं स्मृति मंधाना, आयरलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में ठोकीं 114 रन, पिछली 6 पारियों में 4 बार लांघी ये ‘दीवार’ “ • ˌ

रुकने का नाम नहीं ले रहीं स्मृति मंधाना, आयरलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में ठोकीं 114 रन, पिछली 6 पारियों में 4 बार लांघी ये 'दीवार'

स्मृति मंधाना के बल्ले का जोर आयरलैंड के खिलाफ भी जारी (Photo: PTI)

साल बदला है, स्मृति मंधाना का अंदाज और मिजाज नहीं. विरोधी बदल रहे हैं बस, बाएं हाथ की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज के तेवर नहीं. और, इन सबका असर उनके खेल में क्रिकेट के मैदान पर दिख रहा है. स्मृति मंधाना रुकने का नाम नहीं ले रही. मानों पिछले साल बल्लेबाजी जहां पर छोड़ी थी, नए साल में उसे वहीं से उठाया है. स्मृति मंधाना का बल्ला वेस्टइंडीज पर बरसने के बाद अब आयरलैंड पर भी हल्ला बोल रहा है. उनके बल्ले से रन तूफानी रफ्तार से बरस रहे हैं और उसके चलते भारत का स्कोर बोर्ड इतना बड़ा होता दिख रहा है कि आयरलैंड की टीम के लिए उससे पार पाना मुश्किल हो रहा है.

स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म आयरलैंड के खिलाफ जारी

आयरलैंड की टीम भारत से पहला मैच तो हार ही चुकी थी. अब दूसरे वनडे में भी उनकी हालत वैसे ही पतली है. इस बार बाएं हाथ की ओपनर और सीरीज में भारत की कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना और भी ज्यादा आक्रामक दिखी. उन्होंने पहले वनडे के मुकाबले 32 रन ज्यादा दूसरे वनडे में बनाए. इसके अलावा ओपनिंग विकेट के लिए 156 रन की पार्टनरशिप भी की.

मंधाना ने 83 गेंदों में जड़े 114 रन!

स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 2 छक्के और 6 चौके के साथ 29 गेंदों में 41 रन बनाए थे. लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने 54 गेंदों में 73 रन की बेजोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस तरह 3 वनडे की सीरीज के पहले दो मैचों में स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन आय़रलैंड के खिलाफ बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें

पिछली 6 पारियों में 4 बार लांघी ये ‘दीवार’

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली 73 रन की पारी पिछली 6 पारियों में उनका चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में 11 दिसंबर को 105 रन, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीीज के पहले दो वनडे में 91 रन और 53 रन बनाए थे. मंधाना की दो और पारियां 4 और 41 रन की रही.