लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक जोरदार धुंआ उठने लगा और आग लगने की खबर फैल गई. ये हादसा भुसावल से जलगांव के बीच भादली स्टेशन के पास हुआ है. घटना के बाद कुछ समय के लिए यात्रियों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूत्रों के मुताबिक नए कोचों में लोहे की जगह फाइबर ब्रेक लाइनर लगाए गए हैं, जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इसे आग लगना कहना पूरी तरह सही नहीं है. आज की घटना में ट्रेन को लगभग 20 से 30 मिनट तक रोककर जांच और आग बुझाने की कार्रवाई की गई. स्थिति सामान्य होने के बाद गाड़ी को नासिक की ओर रवाना कर दिया गया.
ट्रेनों में बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले जलगांव के पचोरा तहसील के पाढरदे में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब बगल से गुजर रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि आज हुए इस हादसे की रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद ही आग के कारणों का पता लग पाएगा.
A fire broke out under the S4 coach of the Lucknow-Mumbai Pushpak Express near Bhade railway station in Jalgaon district, Maharashtra,The incident occurred while the train was traveling from Bhusawal to Jalgaon pic.twitter.com/lSIfyRUu1h
— NextMinute News (@nextminutenews7) October 1, 2025
कई ट्रेनों पर पड़ा असर
इस तकनीकी रुकावट के कारण ट्रेन संख्या 12172, 22137 और 12108 निर्धारित समय से लेट हुईं. रेलवे प्रशासन ने साफ किया कि पूरी घटना के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि रही और किसी भी हताहत की खबर नहीं है.
NCRB डेटा में खुलासा
भारत में पिछले कुछ सालों में रेल हादसे बढ़ गए हैं. NCRB की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रेल दुर्घटनाओं में 2022 की तुलना में 2023 में 6.7 फीसदी की वृद्धि हुई है. जहां 2023 में कुल 24,678 दुर्घटनाएं हुईं, वहीं 2022 में 23,139 हादसे हुए थे.
इंफो- उमेश धनराले