भाभी तुम बर्तन धुलवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं; दूल्हे के दोस्तों ने वरमाला के वक्त लगाए नारे ) “ > ‧‧ .

भाभी तुम बर्तन धुलवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं; दूल्हे के दोस्तों ने वरमाला के वक्त लगाए नारे ) “ > ‧‧ .
Sister-in-law, you get the utensils washed, we are with you; The groom’s friends raised slogans during the varmala ceremony.

जब भी कोई शादी करता है तो वह अपने दोस्तों को जरूर इनवाइट करता है. इतना ही नहीं, शादी के वक्त दूल्हे-दुल्हन के दोस्त-यार काफी मजाक मस्ती करते हैं. इस दौरान देखने वालों को भी काफी हंसी आती है. आज-कल तो दूल्हे के दोस्त इतना मजाक-मस्ती करते हैं कि नाते-रिश्तेदार भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक और वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वरमाला के वक्त अक्सर हमने दूल्हे को दोस्तों को गोद में उठाते हुए देखा गया है, लेकिन इस वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने जमकर नारे लगाए और वो भी दुल्हन के पक्ष में. पूरा वीडियो देखने के बाद आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

वरमाला के वक्त दूल्हे के दोस्तों ने लगाए नारे

वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं और वरमाला की रस्म निभाई जा रही होती है. दूल्हा अपने दोस्तों की तरफ देखता है तो वह कुछ बोल रहे होते हैं. जैसे ही उसने गौर से सुनने की कोशिश की तो उनके चेहरे पर हंसी आ गई. दरअसल, दूल्हे के दोस्त नारे लगा रहे होते हैं कि ‘भाभी तुम बर्तन धुलवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं’. यह सुनकर दूल्हा अपनी वरमाला सेरेमनी को छोड़कर अपने दोस्तों की तरफ देखने लगता है. वीडियो अभी नहीं खत्म होता. इसके बाद भी उसके दोस्त नारे लगाते हैं और कहते हैं- “भाभी तुम झाड़ू लगवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं.”

वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

इन नारों को सुनने के बाद न सिर्फ दूल्हा बल्कि उसकी होने वाली दुल्हन भी हंस पड़ती है. दूल्हा शांत होने के लिए इशारा भी करता है, लेकिन दोस्त रुकने का नाम नहीं ले रहे होते. इसके बाद भी दूल्हे के दोस्तों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. कुछ ही सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Tikesh Sonwani ने शेयर किया है और अब तक इस वीडियो को 6 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “बड़े खतरनाक लोग हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे ही कहते हैं सच्ची दोस्ती.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *