साहब पत्नी फोन पर गैर मर्द से बात करती थी, काट डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो, सन्न रह गई पुलिस… “ >.

साहब पत्नी फोन पर गैर मर्द से बात करती थी, काट डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो, सन्न रह गई पुलिस… “ >.

अवैध संबंधों के शक में दरगाह थाना क्षेत्र निवासी एक सरफिरे पति ने अपनी पत्नी को बांके से काट कर हत्या कर दी। Murder के बाद वह स्वयं थाना पहुंचा और police को जानकारी दी। हत्यारोपी की सूचना से policeकर्मियों में हड़कंप मच गया और थाना प्रभारी हरेन्द्र मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल है।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी आसिफ ने लगभग पांच साल पूर्व श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के नेवरिया निवासी Resma (33) के साथ निकाह किया था। वह Resma के साथ किराए पर कमरा लेकर दरगाह थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक में रहता था।

बीते कुछ महीनों से आसिफ को Resma पर आशनाई का शक था। उसे शक था, कि Resma उसे धोखा दे रही है और उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध है जिसको लेकर शनिवार की रात आरिफ ने सोते समय Resma पर लोहे की पाइप से वार कर दिया।

इसके बाद बेहोशी की हालत में उसने बांके से उसका गला काट दिया। पत्नी का मर्डर कर वह स्वयं दरगाह थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को पत्नी की हत्या करने की बात बताई। आरिफ की बात सुनकर सभी policeकर्मी सन्न रह गए और तत्काल मौके पर पहुंचे।

police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरिफ को पत्नी पर शक था। Resma फोन पर किसी से बात कर रही थी, जिसको लेकर उसने हत्या कर दी। FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

पति की मौत पर आरिफ से की थी दूसरी शादी, पहले पति से हैं दो बच्चे
मृतक Resma ने आरिफ से दूसरा निकाह किया था। Resma की मां श्रावस्ती जिले के नेवरिया निवासी कनीजा व पिता अली शाह ने बताया कि Resma के पहले पति से उसके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी उजली(7) व बेटा असलम (6) साल का है। पति की मौत के बाद बच्चों की देखरेख के लिए Resma ने आरिफ से निकाह किया था। दोनों ने बताया कि निकाह के बाद से दोनों के संबंध बहुत अच्छे थे।

उन्होंने बताया कि आरिफ, Resma और बच्चों के साथ कानपुर चला गया था और वहीं रहता था लेकिन पांच दिन पूर्व वह परिवार समेत वापस आ गया और नूरुद्दीन चक में किराए पर कमरा लेकर रहता था। दोनों ने बताया कि आरिफ के मन में क्या चल रहा है, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं था।

मकान स्वामी बोले, खुशी-खुशी 12 बजे तक जगे थे दोनों, नहीं हुआ शक
Resma और आरिफ जिस मकान में रहते थे उसकी मकान स्वामी नाजमा व राहुल ने बताया कि शनिवार को दोनों खुश थे। आरिफ मछली लेकर आया था और दोनों रात 12 बजे तक जग रहे थे। दोनों ने बताया कि उन लोगों को लड़ाई झगड़े की कोई आवाज नहीं आई। जब देर रात घर पर police पहुंची तब उन लोगों को Resma की हत्या की जानकारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *