
शुक्र गोचर 2025
Venus Transit In Virgo: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखती हैं. इस बार ये व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाने वाला है. इस दिन सुहागिन महिलाएं शाम को पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं.
वहीं द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार करवा चौथ बहुत ही विशेष होने वाला है क्योंकि इससे ठीक एक दिन पहले प्रेम, सौंदर्य, कला, धन और वैभव का कारक माने जाने वाले ग्रह शुक्र का गोचर होने जा रहा है. शुक्र नौ अक्टूबर को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का गोचर रिश्तों, आर्थिक स्थिति और सुख-सुविधाओं को प्रभावित करता है. इस बार शुक्र का गोचर तीन राशियों के लिए बड़ा लाभकारी रहने वाला है, तो आइए जानते हैं कि ये तीन राशियां कौनसी हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर विशेष साबित होने वाला है. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं. नौकरी या बिजनेस की शुरुआत करने की चाह रखने वाले जातकों को ये समय अच्छा है. धन लाभ और आय में बढ़ोतरी हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को शुक्र का गोचर आर्थिक रूप से मजबूत कर सकता है. जातकों की मेहनत रंग ला सकती है. अधूरे काम बन सकते हैं. आय के नए सोर्स मिल सकते हैं. पुराना उधार वापस मिल सकता है. नए काम की योजना बनने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
शुक्र का ये गोचर मिथुन राशि के जातकों को बहुत ही शुभ फल दे सकता है. आर्थिक हालात सुधर सकते हैं. व्यापार में अचानक लाभ हो सकता है. संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. प्रेम जीवन में नया उत्साह आएगा. कोई पुराना पैसा वापस मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:Valmiki Jayanti 2025: कौन थे वाल्मीकि? डाकू रत्नाकर से महर्षि बनने की कहानी
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.