
श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म
Shraddha Kapoor Upcoming Movie: श्रद्धा कपूर की गिनती आज के समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. उन्होंने बॉलीवुड को 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ दी है. अब खबर है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका टाइटल ईथा (Eetha) है. खास बात ये है कि ये फिल्म ‘स्त्री 2’ की तरह मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले ही बन रही है और दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं.
लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभाल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मैडॉक के बैनर तले ही बनी फिल्म ‘छावा’ भी डायरेक्ट की थी, जिसमें विकी कौशल लीड रोल में नजर आए थे. ‘छावा’ इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. दुनियाभर से इस फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. वहीं अब लक्ष्मण और श्रद्धा ईथा (Eetha) के जरिए एक साथ आ रहे हैं.
इस कलाकार का किरदार निभा रहीं श्रद्धा कपूर
रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ये एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें श्रद्धा मशहूर लावणी नृत्यांगना विठाबाई का किरदार निभाने वाली हैं. इसी साल जून के महीने में इस फिल्म को लेकर खबर सामने आई थी. कहा गया था कि एक फिल्म के लिए श्रद्धा, लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजान एक साथ आ रहे हैं.
15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा
श्रद्धा कपूर पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 2010 में ‘तीन पत्ती’ नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली थी. लेकिन उसके बाद उन्होंने ‘आशिकी 2’, ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों के जरिए जबरदस्त कमाल दिखाया. अब देखना होगा कि इस बायोपिक फिल्म के जरिए वो कैसा कमाल दिखाती हैं.
श्रद्धा इससे पहले एक बायोपिक फिल्म कर चुकी हैं. उस फिल्म का नाम था ‘हसीना पारकर’, जिसमें उन्होंने दाऊद इब्राहिम की बहन का रोल किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.




