
पूर्व विधायक अनंत सिंह
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के बाहुबली प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह एक बार फिर विवादों के भंवर में फंस गए हैं. जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में अनंत सिंह की तरफ से भी केस दर्ज कराया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा लिखित आवेदन दिए गए हैं.
मृतक के परिजनों ने अनंत सिंह, उनके दो भतीजों रणवीर और कर्मवीर सिंह समेत पांच लोगों को आरोप लगाया है. आरोप है कि अनंत सिंह के लोगों ने पहले गोली मारी और फिर गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के पोते के बयान पर केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
क्या है पूरा विवाद?
मोकामा विधानसभा सीट से JDU ने अनंत सिंह और RJD से सूरजभान सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यहां से जनसुराज ने पीयूष प्रियदर्शी को उम्मीदवार बनाया है. भतीजे के प्रचार के लिए चाचा दुलार चंद्र पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे अनंत सिंह पर आरोप लगाया गया, जबकि अनंत सिंह ने सूरजभान पर आरोप लगाया है.
मोकामा में पहले चरण में वोटिंग कराई जानी है. अनंत सिंह और सूरजभान दोनों बाहुबली लंबे समय से राजनीति में हैं. अनंत इस सीट से 5 बार विधायक चुने गए, जबकि सूरजभान सिंह पूर्व सांसद हैं.




