पंजाब: तरनतारन उपचुनाव में कांग्रेस को झटका: वडिंग के दलित नेता बूटा सिंह पर टिप्पणी पर आयोग का नोटिस

पंजाब: तरनतारन उपचुनाव में कांग्रेस को झटका: वडिंग के दलित नेता बूटा सिंह पर टिप्पणी पर आयोग का नोटिस

अमरिंदर सिंह

पंजाब के तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का एक बयान चर्चा में है. उनकी तरफ से स्वर्गीय बूटा सिंह को गृह मंत्री बनाए जाने पर उनके बारे में मजहबी सिख, बाल्मीकि समुदाय और काले रंग का होने पर कहा जा रहा है कि इसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें देश का गृहमंत्री बनाया.

वडिंग ने कहा कि “सुना है बूटा सिंह का नाम, एक बूटा सिंह होता था, मजहबी सिख, बाल्मीकि मजहबी सिख, रंग उसका बहुत काला होता था…भैंसों को चारे के बंडल डालता था चारे के, गुरबाणी में आता है रंगरेटे गुरु के बेटे और कांग्रेस ने देश का गृह मंत्री बनाया.

6 नवंबर को जवाब किया है तलब

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने इस मामले में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनके ध्यान में ये बयान आया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और लुधियाना से लोकसभा सांसद देश के दिवंगत गृह मंत्री और दलित नेता बूटा सिंह के प्रति रंग और जाति आधारित टिप्पणियां कर रहे हैं. आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से 6 नवंबर, 2025 को जवाब तलब किया है तथा तरनतारन के रिटर्निंग अधिकारी से भी 4 नवंबर, 2025 को इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है.

कमीशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा कि आयोग इस मामले में मिले जवाब और रिपोर्टों की जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगा.

सोशल मीडिया पर मांगी माफी

अमरिंदर सिंह राजा ने अपने कथित बयानों पर बिना शर्त माफी मांगी है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह जी के प्रति गहरा सम्मान रखता हूं, जो मेरे लिए पिता तुल्य थे. मैं दोहराता हूं कि मेरा उनसे कोई अनादर करने का इरादा नहीं था. यदि मेरे शब्दों से किसी को अनजाने में ठेस पहुंची हो, तो मैं अपनी सबसे सच्ची और बिना शर्त माफी मांगता हूं. उपचुनाव 11 नवंबर को होगा, जो आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के 27 जून को निधन के बाद सीट खाली होने से हो रहा है. उपचुनाव के मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *