इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा चौके से ज्यादा छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी! शिवम दुबे की भी हो सकती है वापसी “ • ˌ

इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा चौके से ज्यादा छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी! शिवम दुबे की भी हो सकती है वापसी

चौके से ज्यादा छक्के जड़ता है ये खिलाड़ी. (फोटो- Pti)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड से अपने घर पर लगातार आठ मैच खेलेगी. पहले पांच टी-20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों की वापसी तय मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रियान पराग और शिवम दुबे जैसे IPL स्टार भारत की टी-20 टीम में दोबारा देखने को मिल सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. जल्द ही सिलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं.

हो सकती है पराग-शिवम की वापसी

उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जो टी-20 टीम थी लगभग वो ही टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी उतर सकती है. वहीं रियान पराग और शिवमे दुबे जैसे बिग हिटर्स को भी सिलेक्टर्स वापस से मौका दे सकते हैं. रियान को IPL में शानदार प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया में एंट्री देकर मिला था. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. हालांकि वे चोटिल हो गए थे. बाद में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी. अब एक बार फिर से उनकी निगाहें नीली जर्सी पहनने पर टिकी होगी.

रियान ने चौके से ज्यादा लगाए छक्के

रियान पराग ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमे उन्होंने नाबाद 15 रन बनाए हैं. उन्होंने 2024 में वनडे डेब्यू किया था. 2024 में ही पराग का टी-20 डेब्यू भी हुआ. इस दौरान इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने भारत के लिए 9 टी-20 मुकाबले खेलें. उनके बल्ले से 6 पारियों में 106 रन निकले. 34 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा. रियान ने अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर में सिर्फ 3 चौके लगाए. जबकि उनके नाम छक्के चौके से तीन गुना ज्यादा (9) दर्ज है.

शिवम दुबे पर भी टिकी नजरें

लेफ्ट हैंड बैटर शिवम दुबे ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ सिलेक्टर्स वापस मौका दे सकते हैं. शिवम ने अब तक 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 24 पारियों में 3 हाफ सेंचुरी की मदद से 448 रन बनाए हैं.