Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि व्रत के दौरान बरतें ये सावधानियां, नहीं तो पड़ सकती है भारी

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि व्रत के दौरान बरतें ये सावधानियां, नहीं तो पड़ सकती है भारी

Navratri 2025 Do No Do These Mistakes

Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं. साल 2025 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है. मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में की गई पूजा-अर्चना से देवी मां प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्ट दूर करती हैं. लेकिन यदि इस पावन समय में कुछ गलतियां हो जाएं, तो इसके विपरीत परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि में किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलतियां

1. मांस-मदिरा का सेवन

नवरात्रि के दिनों में मांसाहार, मदिरा या नशीले पदार्थों का सेवन अशुभ माना जाता है.

इससे पूजा का पुण्य नष्ट हो सकता है.

2. प्याज-लहसुन से परहेज़

सात्विक आहार को नवरात्रि में सर्वोत्तम माना गया है.

प्याज और लहसुन का प्रयोग इस अवधि में वर्जित माना जाता है.

3. बाल कटवाना और नाखून काटना

परंपरा के अनुसार नवरात्रि में बाल और नाखून काटना अशुभ माना जाता है.

यह धार्मिक नियमों के विरुद्ध समझा जाता है.

4. नकारात्मक विचार और झगड़ा

इन दिनों में मन और वाणी दोनों को नियंत्रित रखना चाहिए.

गुस्सा, अपशब्द और झगड़ा देवी मां की कृपा में बाधा डालते हैं.

5. व्रत में लापरवाही

यदि आप व्रत रखते हैं, तो उसमें अनुशासन बनाए रखें.

व्रत के दौरान अन्न, फल और जल का सेवन विधि अनुसार करें.

6. पूजा स्थल को गंदा न रखें

पूजा स्थल हमेशा साफ-सुथरा और पवित्र होना चाहिए.

वहां जूठा, धूल या कचरा रखने से मां दुर्गा अप्रसन्न हो सकती हैं.

7. कन्याओं का अपमान

नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है.

कन्याओं का अनादर करना या उन्हें अपमानित करना अशुभ फल देता है.

नवरात्रि में की गई साधना और पूजा तभी सफल मानी जाती है जब श्रद्धा, आस्था और नियमों का पालन किया जाए. इन दिनों में सात्विकता, शांति और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आप उपरोक्त गलतियों से बचेंगे तो निश्चित ही मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करेंगे और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा.

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि शुरु होने से पहले निपटा ले यह काम, मां दुर्गा का बना रहेगा आशीर्वाद

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *