
कब रखा जाएगा साल का पहला प्रदोष व्रत? एक क्लिक में जानें सही तिथि
Shani Pradosh Vrat Date And Time: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा की और व्रत का पालन करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं. साथ ही विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होती है. हिंदू पंचाग के अनुसार, यह व्रत हर माह शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है.
प्रदोष व्रत कब है? (First Shani Pradosh Vrat Date in January 2025)
हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार साल का पहला प्रदोष व्रत यानी पौष माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 11 जनवरी को 2025 को सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 12 जनवरी को सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर होगा. इस बार प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ने के कारण यह शनि प्रदोष व्रत कहलाएगा.
ये भी पढ़ें:- जनवरी में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानें तिथि, दान पुण्य का शुभ मुहूर्त और महत्व
प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त (Shani Pradosh Vrat Shubh Muhurat)
प्रदोष व्रत के दिन पूजा करने के लिए प्रदोष काल का समय सबसे उत्तम माना जाता है. ऐसे में वैदिक पंचांग के अनुसार, इस दिन प्रदोष काल की शुरुआत 5 बजकर 43 मिनट से लेकर 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भक्तों को पूजा करने के लिए कुल 2 घंटे 43 मिनट का समय मिलेगा.
शनि प्रदोष व्रत का महत्व (Shani Pradosh Vrat Importance)
हिंदू धर्म में शनि प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान शिव के साथ शनि देव की पूजा जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि इससे शनि के बुरे प्रभाव से बचाव होता है. इस व्रत को करने से भक्तों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. इसके अलावा सच्चे मन से इस व्रत का पालन करने वाले व्यक्ति को जीवन के सभी पापों से भी छुटकारा मिलता है.
ये भी पढ़ें:- मंगलवार को कपूर के साथ जलाएं ये चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.