
शनि मार्गी 2025Image Credit source: AI
Shani Transit benefits: ज्योतिष में शनि देव को एक विशेष स्थान प्राप्त है. उन्हें न्यायाधीश, कर्मफलदाता और दंडाधिकारी की उपाधि मिली हुई है. शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं और लगभग ढाई साल बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. वर्तमान में, शनि देव मीन राशि में वक्री (उल्टी) चाल चल रहे हैं, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 138 दिनों की वक्री चाल चलने के बाद शनि 28 नवंबर 2025 को मीन राशि में ही मार्गी (सीधी चाल) हो जाएंगे.
शनि का मार्गी होना ज्योतिष में बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है. शनि की सीधी चाल शुरू होने से कुछ राशियों के जातकों को आकस्मिक धनलाभ और करियर में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. साथ ही, इन राशियों के रुके हुए कार्य भी सफलतापूर्वक पूरे होंगे. आइए जानते हैं वे तीन लकी राशियां कौन सी हैं, जिनके लिए शनि का मार्गी होना उनकी किस्मत को चमका सकता है.
इन राशि वालों को मिलेगा शनि की सीधी चाल का लाभ!
वृषभ राशि (Taurus)
करियर और नौकरी: वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि देव आपके दशम भाव (करियर और कर्म) में मार्गी होंगे. यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए रास्ते खोल सकता है. प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलने की संभावना मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत अब रंग लाएगी.
व्यापार और वित्त: व्यापार कर रहे लोगों के मुनाफे में वृद्धि होगी. पुराने निवेशों से लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन-धान्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
करियर और नौकरी: मिथुन राशि के लिए शनि देव आपके कर्म भाव (दशम स्थान) पर मार्गी होंगे. आपको नौकरी या करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. इच्छित पद या मनचाहा ट्रांसफर मिलने की संभावना बनेगी. लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट्स सफल होंगे.
व्यापार और वित्त: व्यवसाय के विस्तार के लिए यह समय अनुकूल है. आर्थिक योजनाएं गति पकड़ेंगी और सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी. नया कारोबार या दुकान शुरू करने का विचार सफल हो सकता है. प्रॉपर्टी और निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
करियर और नौकरी: कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि की सीधी चाल सकारात्मक सिद्ध होगी. करियर में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बनेंगे.
व्यापार और वित्त: शनि देव आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर मार्गी होंगे. यह अवधि आर्थिक मजबूती और स्थिरता लाने वाली है. इंकम में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कारोबार में विस्तार और लाभ के अवसर बनेंगे.
इन राशि वालों को रखनी होगी सावधानी!
जहां कुछ राशि वालों को शनि की कृपा मिलने वाली है, वहीं सिंह और तुला राशि के जातकों को थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए. किसी बड़े निर्णय से पहले सोच-विचार करें और अनावश्यक खर्चों से बचें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.




