शनि की उल्टी चाल 13 जुलाई से शुरू हो जाएगी. 138 दिन तक शनि मीन राशि में व्रकी रहेंगे. 28 नवंबर को शनि व्रकी से मार्गी होंगे. शनि की वक्री चाल कई राशियों के लिए कष्टकारी हो सकती है.

जानते हैं कौन-सी राशियां हैं जिन्हे सावधान रहने की जरूरत है.
मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि व्रकी होकर मेष राशि वालों पर कहर बरपा सकते हैं. इस दौरान मेष राशि वालों को हेल्थ को लेकर बहुत सावधान रहना होगा. अपने खर्चं पर नियंत्रण रखें. इस दौरान आप किसी से कर्ज ले सकते हैं.
मिथुन राशि वालों पर शनि की व्रकी चाल का असर नजर आएगा.इस दौरान पैसों की समस्या से आप जूझ सकते हैं. किसी प्रकार का तनाव आपको परेशान कर सकता है. हर काम को धैय के साथ करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.
कन्या राशि वालों पर शनि की व्रकी चाल का नजर आएगा. इस समय आपके लिए कष्टकारी हो सकता है. धैर्य बनाकर रखें. पैसों के मामले में सावधानी बरतें. बिना सोचे समझे पैसों का इंवेस्टमेंट ना करें. किसी भी विवाद को खुद से सुलझाने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि की व्रकी चाल कष्टकारी हो सकती है. इस दौरान अपने मन को एकाग्र करके रखें. किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें. इस दौरान आपको थकावट हो सकती है. हेल्थ का ख्याल रखें.
धनु राशि वालों के लिए शनि की उल्टी चाल के दौरान इस राशि के लोगों को सावधान रहना होगा. आवेश में आकर किसी कार्य को ना करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. तनाव की स्थिति बनी रहेगी. 138 आपकी लाइफ में चैलेंज लेकर आ सकता है.