इन 7 कामों से नाराज होते हैं शनिदेव, शनिवार के दिन इनसे कर लें तौबा! “ ‧‧ .

इन 7 कामों से नाराज होते हैं शनिदेव, शनिवार के दिन इनसे कर लें तौबा! “ ‧‧ .

Shaniwar Niyam: सनातन धर्म शनिदेव को न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना गया है। इसके साथ ही शनिवार का दिन भी भगवान शनिदेव को ही समर्पित होता है। इस कारण शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है, जो शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इन कामों करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं।

धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिदेव अगर किसी व्यक्ति पर प्रसन्न होते हैं तो जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। वहीं, शनिदेव का क्रोध राजा को भी रंक बना देता है। इस कारण शनिवार के दिन कुछ कार्यों को नहीं किया जाता है अन्यथा शनिदेव के क्रोध का भागी बनना पड़ता है। आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जो शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए।

नहीं कटवाने चाहिए बाल और नाखून

शनिवार के दिन बाल और नाखून या दाढ़ी नहीं कटाने चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और व्यक्ति को उनके कोप का भागी बनना पड़ता है।

मांस और शराब

शनिवार के दिन मांस और शराब का सेवन बिल्कुल त्याग दें। इससे धन का नाश होता है। इसके साथ ही बेवजह ही धन खर्च होने लगता है।

न खरीदें खाने का ये सामान

शनिवार के दिन तेल, नमक और काली उड़द की दाल की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। मान्यता है कि शनिवार के दिन इन चीजों की खरीदारी करने से शनिदेव की टेढ़ी दृष्टि पड़ती है, जो जीवन में तूफान ले आती है।

गरीबों का अपमान

शनिवार के दिन गरीब अगर आपसे कुछ मांगने आए तो उसका अपमान न करें। अगर आप कुछ देना नहीं चाहते हैं तो हाथ जोड़कर उनको आगे जाने को कह दें। उनका अपमान न करें। ऐसा करने से शनिदेव नाराज होते हैं और आपके जीवन में कष्टों का अंबार लग सकता है।

बेटी को न भेजें ससुराल

शनिवार के दिन कभी भी अपनी बेटी को ससुराल न भेजें। ऐसा करना शुभ नहीं माना गया है। इससे बेटी के ससुराल में संबंध खराब होते हैं।

इन दिशाओं में न करें यात्रा

शनिवार के दिन ईशा कोण, पूर्व और उत्तर में यात्रा नहीं करना चाहिए। पूर्व दिशा में इस दिन दिशाशूल रहता है। इस कारण अगर यात्रा काफी जरूरी हो तो अदरक खाकर ही करें। इसके साथ ही घर से पहले पांच कदम उल्टे चलें, फिर आगे बढ़ें।

जूते, कलम, झाड़ू न खरीदें

शनिवार के दिन कलम, जूते और झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन चमड़े का और लोहे का कोई भी सामान खरीदने से बचना चाहिए। ऐसा करने से शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *