
Postmortem house video: झांसी के मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामनो आया है. यहां विभाग के दो कर्मचारी एक शव को घसीटते दिखे. इस घटना की वीडियो जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी शव के पैरों में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए ले जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने इस निर्मम वाकये का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
कैसे सामने आया वीडियो
किसी की मृत्यु के बाद भी शव का अंतिम संस्कार गरिमा के साथ होना चाहिए. लेकिन, कुछ बदनसीब लोगों को गरिमापूर्ण अंतिम संस्कार का हक भी नहीं मिलता. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस में. यहां पोस्टमार्टम हाउस के दो कर्मचारियों ने अपनी करतूत से पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया.
जब ये कर्मचारी एक शव के दोनों पैरों में कपड़े को रस्सी की तरह बांध कर घसीटते हुए ले जा रहे थे तभी किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो को एक्स पर अमित सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. खौफनाक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “आपका कलेजा फट जाएगा, इंसानियत शर्मसार हो जाएगी! वायरल वीडियो झांसी के पोस्टमार्टम हाउस की बतायी जा रही है. देखिए कैसे एक डेड बॉडी को अस्पताल के कर्मचारी जमीन पर घसीटते ले जा रहे हैं. इन पर तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”