शक्ति कपूर थे अगला निशाना सुनील पाल-मुश्ताक खान के बॉलीवुड किडनैपिंग केस का खुलासा “ |

Shakti Kapoor was the next target... Sunil Pal-Mushtaq Khan's Bollywood kidnapping case revealed
Shakti Kapoor was the next target… Sunil Pal-Mushtaq Khan’s Bollywood kidnapping case revealed

मुंबई: मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक चौधरी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका गिरोह अब तक दस से ज्यादा फिल्मी कलाकारों को अगवा कर उनसे फिरौती वसूल चुका है.

कैसे काम करता था गिरोह?
गिरोह का मास्टरमाइंड लवी पाल उर्फ लवी चौधरी था, जो राहुल नाम से खुद को एक इवेंट कंपनी का मालिक बताता था. वह मुंबई के कलाकारों से संपर्क कर किसी फर्जी इवेंट में परफॉर्मेंस के लिए बुकिंग करता. कलाकारों को हवाई टिकट और एडवांस पेमेंट का झांसा देकर बुलाया जाता. जैसे ही कलाकार गिरोह के झांसे में आते, उन्हें अगवा कर लिया जाता और फिरौती की मांग की जाती थी.

सुनील पाल और मुश्ताक खान का अपहरण
गिरोह ने 20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक खान और 2 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल को अगवा किया. इनसे करीब 10 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई. दोनों को बिजनौर के बदमाशों ने अगवा किया था. गिरोह का अगला निशाना अभिनेता शक्ति कपूर थे. बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने बदमाशों से बुकिंग के लिए एडवांस में 1 लाख रुपये ऑनलाइन देने की बात की थी, जबकि बदमाश 50,000 रुपये पर अड़े थे.

पुलिस की कार्रवाई
मुख्य आरोपियों अर्जुन कर्णवाल, आजिम, और सैफू के बाद पुलिस ने चौथे आरोपी रिक्की उर्फ सार्थक को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक कार भी बरामद कर ली गई है. गिरोह के अन्य बदमाशों की लोकेशन प्रयागराज में मिली है, जहां पुलिस की एक टीम भेजी गई है. दिल्ली और उत्तराखंड में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

गिरोह की अगली योजना
पुलिस के अनुसार, गिरोह का अगला शिकार शक्ति कपूर के बाद एक और बड़े अभिनेता को बनाना था. रिक्की उर्फ सार्थक से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. गिरोह की स्कॉर्पियो और एक अन्य कार का इस्तेमाल होता था, जिन्हें भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

गिरफ्तारी कैसे हुई?
पूर्व सभासद रिक्की पिछले कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में छुपा हुआ था. दो दिन पहले उसने बुलंदशहर में शरण ली थी. एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार सुबह बुलंदशहर के एक मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया.