बर्थडे पर फैंस से नहीं मिल सकेंगे Shah Rukh Khan, प्रशासन ने इस वजह से नहीं दी इजाजत

बर्थडे पर फैंस से नहीं मिल सकेंगे Shah Rukh Khan, प्रशासन ने इस वजह से नहीं दी इजाजत

शाहरुख खान

शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. सभी को इंतजार है कि कब वो अपने घर की बालकनी से सभी के सामने आएंगे. लेकिन, लोगों के इंतजार के बीच फैंस के लिए शाहरुख ने बुरी खबर दी है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वो बाहर नहीं आ पाएंगे. उन्होंने बताया कि ये सेफ्टी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. एक्टर ने इसके लिए अपने सभी फैंस से माफी भी मांगी है.

2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं, ऐसे में उनके घर मन्नत के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने मन्नत के पास आने वाले रास्तों को बंद कर दिया है, लेकिन लोग नए-नए तरकीब लगाकर एक्टर की एक झलक के लिए उनके घर की तरफ आ रहे हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने बताया है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि वो लोगों के सामने नहीं आ पाएंगे.

‘बहुत इंतजार कर रहा था’

शाहरुख खान ने पोस्ट में लिखा, मुझे अधिकारियों ने बताया है कि मैं बाहर आकर आप सभी प्यारे लोगों से नहीं मिल पाऊंगा. इसके लिए मैं दिल से माफ़ी चाहता हूं, यह फैसला सभी की सुरक्षा और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लिया गया है. आप सभी का समझने के लिए धन्यवाद, यकीन मानिए, मुझे आप सबसे न मिल पाने का ज्यादा दुख है. मैं आपसे मिलने और अपना प्यार बांटने का बहुत इंतजार कर रहा था, आप सभी को बहुत सारा प्यार.

हो गई थी ज्यादा भीड़

एक्टर की बर्थडे की सुबह से ही मन्नत के पास लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रास्ते भी बंद कर दिए लेकिन लोगों ने समुद्र तट का रास्ता अपना लिया. सेफ्टी की वजह से इस बार एक्टर के फैंस को निराश होकर लौटना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *