शाहरुख-गौरी के पास बस 7 दिन… समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, नोटिस किया जारी

शाहरुख-गौरी के पास बस 7 दिन... समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, नोटिस किया जारी

समीर वानखेड़े ने शाहरुख पर करवाया मानहानि केस, अब हाईकोर्ट का फैसला

Sameer Wankhede Vs Aryan Khan: जबसे आर्यन खान की पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ स्ट्रीम हुई है, तब से ही पूर्व एनसीबी समीर वानखेड़े भी चर्चा में हैं. उन्होंने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर मानहानि का मुकदमा किया था. इस मामले में 8 अक्टूबर को सुनवाई हुई. जहां दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल हाईकोर्ट ने शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ नोटिस जारी किया है. साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से भी जवाब मांगा गया है.

दरअसल ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक किरदार था, जिसका नाम तो पता नहीं. पर वो नार्कोटिक्स ऑफिसर था. जो ड्रग्स के साथ एक्टर को पकड़ने के लिए बॉलीवुड पार्टी में छापा मारता है. जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर Sameer Wankhede का पैरोडी बताया. खुद समीर वानखेड़े को भी ऐसा ही लगा. यही वजह है कि उन्होंने शाहरुख खान समेत शो के मेकर्स पर मानहानि का केस किया.

शाहरुख और गौरी के पास 7 दिन

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स से जवाब दाखिल करने को कहा है. 7 दिनों के अंदर ही उन्हें अपना जवाब देना होगा. दरअसल समीर वानखेड़े ने यह मानहानि का मुकदमा शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी पर करवाया है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले ही बैड्स ऑफ बॉलीवुड को रिलीज किया गया है. वहीं ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ भी याचिका दायर की है. वानखेड़े का आरोप है कि आर्यन खान की सीरीज में छवि को जानबूझकर गलत और नेगेटिव तरीके से पेश किया गया. जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

वहीं, समीर वानखेड़े ने कोर्ट से मांग की है कि इस सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाई जाए. साथ ही मानहानि के रूप में 2 करोड़ रुपये का हर्जाना दिया जाए. वो इन पैसों को कैंसर पेसेंट के इलाज के लिए दान करना चाहते हैं.

अगली सुनवाई कब होगी?

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बाकी लोगों को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 अक्टूबर की तारीख तय है. इस हाई-प्रोफाइल मामले पर आखिर क्या फैसला होता है, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. वहीं शाहरुख की कंपनी की तरह से क्या जवाब दिया जाता है. लोग यह भी जानना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *