Shah Rukh Vs Prabhas: ‘किंग’ की पहली झलक से सिद्धार्थ आनंद ने संदीप रेड्डी वांगा पर कसा तंज? फिर आमने-सामने शाहरुख-प्रभास के फैन्स

Shah Rukh Vs Prabhas: 'किंग' की पहली झलक से सिद्धार्थ आनंद ने संदीप रेड्डी वांगा पर कसा तंज? फिर आमने-सामने शाहरुख-प्रभास के फैन्स

सिद्धार्थ आनंद ने प्रभास के डायरेक्टर को दिया जवाब?

Shah Rukh Vs Prabhas: शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर फैन्स की धूम देखने को मिली. न सिर्फ लोग उनकी एक झलक देखने के लिए पहुंचे, बल्कि देश के हर कोने से किंग को विश किया गया. इसी बीच एक सरप्राइज एक्टर ने भी अपने फैन्स को दिया, जब उनकी अपकमिंग पिक्चर KING का फर्स्ट लुक सामने आया. शाहरुख खान एकदम नए अंदाज में एक्शन करते दिखे और वो छा गए. पर यहीं से प्रभास और उनकी अपकमिंग फिल्म Spirit के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी चर्चा में आ गए हैं. ऐसी खबर आ रही है कि ‘किंग’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने वांगा पर तंज कसा है. पर कैसे और क्यों यह बात कही जा रही है? कहां से पूरा मामला शुरू हुआ कि फिर प्रभास और शाहरुख के फैन्स आमने सामने आ गए.

यूं तो शाहरुख खान और प्रभास के फैन्स के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती है. वजह है साल 2023, जब थिएटर्स में शाहरुख खान की डंकी रिलीज हुई. वहीं दूसरी ओर प्रभास की सलार. इस जंग में प्रभास ने बाजी मार ली थी, जिसके बाद से ही दोनों के फैन्स के बीच लगातार कोल्ड वॉर देखने को मिलती रही है. लेकिन जब प्रभास के बर्थडे पर स्पिरिट का अनाउंसमेंट हुआ तो यह लड़ाई फिर छिड़ गई.

सिद्धार्थ आनंद ने वांगा पर साधा निशाना?

हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर की. साथ ही बर्थडे विश किया. पर उनके कैप्शन ने हर किसी का ध्यान खींचा. जिसमें लिखा था कि- जब सितारे “सिर्फ एक सुपरस्टार” होने से आगे बढ़ जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है KING. दरअसल उन्होंने किंग के ताज वाला इमोजी भी लगाया. साथ ही बोले- हैप्पी बर्थडे इंडिया किंग. अब शाहरुख खान के फैन्स का कहना है कि सिद्धार्थ आनंद ने वांगा को जवाब दे दिया है. दरअसल वांगा ने हाल ही में स्पिरिट की साउंड स्टोरी रिलीज की. जिसके वीडियो में लिखा था- Indias Biggest Superstar Prabhas. प्रभास को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताने से शाहरुख खान के फैन्स खुश नहीं थे.

उनके फैन्स ने X पर वांगा को खूब ट्रोल किया. साथ ही लिखा कि- शाहरुख खान अब भी यहां हैं और काम कर रहे हैं. जबकि प्रभास के फैन्स ने भी शाहरुख के फैन्स को जवाब दिया. वो कहते दिखे कि बॉक्स ऑफिस आंकड़े साबित करने के लिए बहुत है कि यह क्यों लिखा है. पर जैसे ही सिद्धार्थ आनंद ने कैप्शन में लिखा कि- जब सितारे “सिर्फ एक सुपरस्टार” होने से आगे बढ़ जाते हैं, तो वो किंग कहलाते हैं. लोगों लगातार कहते दिख रहे हैं कि जवाब वांगा के लिए ही है. लेकिन सिद्धार्थ आनंद ने किसी को भी मेंशन नहीं किया. हालांकि, फैन्स के बीच कितनी भी लड़ाई चलती रहे, पर किंग के फर्स्ट लुक से ही शाहरुख खान को लेकर तगड़ा माहौल सेट हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *