Shah Rukh Khan: जब मक्खी वाली लस्सी पी गए शाहरुख खान, फिर ट्रेन में हुई थीं खूब उल्टियां

Shah Rukh Khan: जब मक्खी वाली लस्सी पी गए शाहरुख खान, फिर ट्रेन में हुई थीं खूब उल्टियां

शाहरुख खान

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान से जुड़े कई किस्से फिल्मी गलियारों में काफी मशहूर हैं. शाहरुख खान की फिल्मों के बारे में तो फैंस जानने के लिए बेकरार रहते ही हैं, लेकिन आज हम आपको उनका एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जो आपने शायद ही पहले सुना होगा. दरअसल बात ये है कि एक बार शाहरुख खान की ट्रेन में सफर के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी. इसके पीछे की वजह ये थी कि शाहरुख मक्खी वाली लस्सी पी गए थे.

शाहरुख खान बॉलीवुड एक्टर बनने से पहले छोटे पर्दे पर काम करते थे. वहीं उन्होंने कभी मशहूर गायक पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में भी काम किया था. यहां उन्हें काम करने के लिए 50 रुपये मिले थे. इन पैसों से वो आगरा गए थे, जहां उन्होंने ताज का दीदार किया था. लेकिन, इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐस हो गया कि अभिनेता को उल्टी पर उल्टी हुई थी.

जब मक्खी वाली लस्सी पी गए शाहरुख

ताजमहल देखने में शाहरुख ने वो पैसे खर्च किए थे और फिर उनके पास कम ही पैसे बचे थे. इसके बाद अभिनेता ने ताज महल के बाहर से लस्सी खरीदी थी. शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने जो लस्सी पी थी, उसमें मक्खी गिर गई थी. इसका उन्हें बहुत बुरा खामियाजा भुगतना पड़ा था.

ट्रेन में हुई थी जमकर उल्टी

मक्खी गिरी लस्सी पीने के चलते शाहरुख खान की आगरा से मुंबई आते वक्त ट्रेन में तबीयत बिगड़ गई थी. अभिनेता को उल्टी पर उल्टी हुई थी. वो ट्रेन से बाहर अपना सिर निकालकर बार-बार उल्टियां कर रहे थे. वो सफर शाहरुख के लिए बहुत कठिन था.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो डंकी (2023) के बाद अब फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. ये पिक्चर साल 2026 में रिलीज हो सकती है. फिलहाल अभिनेता पोलैंड में अपनी टीम के साथ इसकी शूटिंग कर रहे हैं. किंग का हिस्सा उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं. नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए एक्टिंग डेब्यू करने वाली सुहाना किंग के जरिए थिएट्रिकल डेब्यू करने वाली हैं. इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *