Shah Rukh Khan First Salary: शाहरुख खान की पहली सैलरी, दिग्गज सिंगर के शो में काम करके कमाए थे इतने पैसे, ताजमहल जाकर किए थे खर्च

Shah Rukh Khan First Salary: शाहरुख खान की पहली सैलरी, दिग्गज सिंगर के शो में काम करके कमाए थे इतने पैसे, ताजमहल जाकर किए थे खर्च

शाहरुख खान

Shah Rukh Khan First Salary: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को दुनिया का सबसे अमीर अभिनेता बने हुए 6 दिन हो गए हैं. 1 अक्टूबर को हुरुन रिच लिस्ट 2025 जारी की गई थी, इसके मुताबिक शाहरुख सबसे ज्यादा संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटी बनने में कामयाब हुए थे. उन्होंने रईसी के मामले में भारत के साथ ही हॉलीवुड के भी सभी सितारों को पछाड़ दिया है. शाहरुख की इस खास उपलब्धि के बीच हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर अभिनेता की पहली कमाई कितनी थी और उन्होंने उसे किस काम में खर्च किया था?

हुरुन रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के पास अब 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति हो चुकी है. करीब एक साल पहले उनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये थी. एक साल के अंदर ही उनकी नेटवर्थ लगभग 5 हजार करोड़ रुपये बढ़ चुकी है. हालांकि जब आप अभिनेता की पहली कमाई के बारे में जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे.

कितनी थी शाहरुख की पहली कमाई?

शाहरुख खान साल 1992 से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. 33 सालों से उनका बॉलीवुड सफर जारी है. जबकि इससे पहले उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल्स के लिए भी काम किया था. एक बार खुद शाहरुख ने अपनी पहली कमाई का खुलासा किया था. एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी.

इस काम में किए थे खर्च

बता दें कि शाहरुख खान को ये पैसे मशहूर और दिवंगत गायक पंकज उधास के एक कार्यक्रम में काम करने के लिए मिले थे. पंकज के एक शो में उन्होंने कीपर (प्रवेशक) का काम किया था. उनका काम लोगों के टिकट चेक करके उन्हें उनकी सीट पर बैठाना था. इन पैसों से शाहरुख खान आगरा में ताजमहल देखने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने ताज के बाहर से लस्सी भी खरीदकर पी थी.

21 महीने से नहीं की कोई फिल्म

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 21 महीने से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘डंकी’ थी, जो दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट निकली थी. उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ है जो 2026 में रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *