
शाहरुख खान ने किया डांस
Shah Rukh Khan Birthday Dance Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बीते रोज़ अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. देश-दुनिया से अभिनेता को बर्थडे पर शुभकामनाएं मिली. उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर उनकी एक झलक के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था, लेकिन फैंस की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाहरुख फैंस से मुलाकात नहीं कर सके, हालांकि अभिनेता ने एक खास इवेंट में अपने कुछ फैंस से मुलाकात की. इस दौरान एक्टर फैंस के सामने डांस करते हुए भी नजर आए.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में शाहरुख अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ पर स्टेज पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. उनके फैंस को एक्टर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
बर्थडे पर जमकर नाचे शाहरुख खान
शाहरुख खान के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं. बर्थडे के मौके पर शाहरुख ब्लू डेनिम और व्हाइट जैकेट में नजर आए. स्टेज पर एक्टर ने ‘जिंदा बंदा’ गाने पर डांस भी किया. इस खास मोमेंट ने उनके फैंस का दिन बना दिया. इसी बीच शाहरुख खान स्टेज पर केक कट करते हुए भी दिखाई दिए.
जिनसे नहीं मिले उनसे किया ये वादा
इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया और वो जिन फैंस से मुलाकात नहीं कर सके, उनसे एक वादा भी किया. अभिनेता ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मेरे जन्मदिन को हमेशा की तरह खास बनाने के लिए धन्यवाद. बहुत-बहुत आभार…जिनसे मैं नहीं मिल पाया, उनसे जल्द मिलूंगा सिनेमाघरों में या अगले जन्मदिन पर. आप सबको बहुत सारा प्यार.”
फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख ने बर्थडे के खास मौके पर अपनी फिल्म किंग का टीजर और अपना फर्स्ट कुल पोस्टर शेयर किया है. एक्टर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ”सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम- KING.” वहीं फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा था, ”डर नहीं, दहशत हूं, किंग.” बता दें कि शाहरुख की फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.




