Cancer: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। विभु राघव के बाद अब कैंसर (Cancer) ने एक और जानी-मानी टीवी हस्ती की जान ले ली है। उनके अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और फैंस इस खबर से गहरे सदमे में हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है वो स्टार जिसकी जान कैंसर ने ले ली?
इस स्टार ने दुनिया को कहा अलविदा
:max_bytes(150000):strip_icc():focal(709x272:711x274)/ananda-lewis-prebit-carpet-101724-f80684b7baca41f68daf3c725bf05471.jpg)
एमटीवी की मशहूर वीजे आनंदा लुईस अब हमारे बीच नहीं रहीं. आनंदा लुईस का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर (Cancer) से जूझ रही थीं। ब्रेस्ट कैंसर ने अब उनकी जान ले ली है. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस और चाहने वाले निराश हैं। 52 साल की उम्र में वीजे आनंदा लुईस ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
मौत की जानकारी किसने दी?
आनंदा लुईस की बहन लक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 11 जून को अपनी बहन के निधन की जानकारी दी थी। लक्ष्मी ने अपनी बहन की तस्वीर शेयर कर बताया था कि वह अब आजाद हैं. अब एमटीवी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए आनंदा लुईस के निधन की जानकारी दी है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एमटीवी ने आनंदा लुईस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम अपनी प्यारी एमटीवी वीजे आनंदा लुईस के निधन से बेहद दुखी हैं।अपने ऑन-एयर होस्टिंग और साक्षात्कारों के ज़रिए आनंदा ने संगीत प्रशंसकों की एक नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने में मदद की है। हमारी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
ब्रेस्ट कैंसर की जांच
आपको बता दें, साल 2020 में आनंदा लुईस ने खुद दुनिया के सामने खुलासा किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर (Cancer) से पीड़ित हैं। उन्होंने अपने तीसरे स्टेज के कैंसर की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। हालांकि, उन्हें रेडिएशन से डर लग रहा था, तो वो मैमोग्राफी नहीं करवा रही थीं। आपको बता दें, मैमोग्राफी के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जाती है। लेकिन आनंदा लुईस मैमोग्राफी की जगह दूसरे ऑप्शंस ढूंढ रही थीं, ऐसे में इलाज में देरी के कारण आनंदा लुईस का कैंसर स्टेज 3 से बढ़कर साल 2024 तक स्टेज 4 पर पहुंच गया था।
ये गलती न करें दोबारा
कैंसर (Cancer) बढ़ने के बाद आनंदा लुईस ने दूसरों को चेतावनी दी थी कि वे उनकी तरह गलती न करें। हालांकि, इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और अब वह इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं. आनंदा लुईस के निधन से फैंस बेहद दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. बता दें, साल 1997 में एमटीवी ने उन्हें काम पर रखा था और वो टोटल रिक्वेस्ट लाइव और हॉट जोन जैसे शो होस्ट करती नजर आई थीं। इसके बाद उनका अपना टॉक शो भी था, जो काफी लोकप्रिय हुआ।