
चीन में HMPV वायरस.
कोरोना के बाद अब चीन में एक और वायरस ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस ने दस्तक दी है. चीन के अस्पताल इस वायरस से ग्रसित मरीजों से भरे हुए हैं. इसे लेकर लेकर भारत सरकार अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को निगरानी रखने के लिए कहा है. मंत्रालय ने भारत में श्वांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी करने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. भारत सरकार इस मामले पर कोताही ना बरतते हुए संज्ञान लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बारीकी से निगरानी कर रहा है.
सूत्रों ने बताया WHO से जुड़ी एक एजेंसी से मिले अपडेट के बाद 16-22 दिसंबर के डेटा से पता चलता है कि चीन में मौसमी इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित तीव्र सांस से जुड़े संक्रमणों में वृद्धि हुई है. भारत सरकार इस वायरस पर निगरानी रख रहा है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.