साइकिल के चौकोर पहिए देखकर जनता भ्रमित हो गई, लेकिन चलती है तो सब देखते रह जाते हैं।…, “ >.

साइकिल के चौकोर पहिए देखकर जनता भ्रमित हो गई, लेकिन चलती है तो सब देखते रह जाते हैं।…, “ >.
Seeing the square wheels of the cycle, the public got confused, but when it moves, everyone keeps watching.

Insane Square Cycling Video : आग की तरह, पहिए की खोज ने भी इंसानों का जीवन बदल दिया। बैल गाड़ी बनी, फिर साइकिल, मोटर साइकिल आदि। यहां तक ट्रक, ट्रेन से लेकर विमान तक के पहिए भी गोल होते हैं। लेकिन भैया, किसी ने ऐसी साइकिल बना दी है जिसके पहिए चौकोर हैं। जी हां, बिल्कुल डिब्बे की तरह। फोटो देखते ही दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि आखिर ये चलती कैसे होगी? पर जब आप वीडियो देखेंगे और उसमें साइकिल को चौकोर पहियों के साथ आराम से चलते हुए पाएंगे तो सोच में पड़ जाएंगे कि ये कमाल हुआ तो हुआ कैसे। दरअसल, साइकिल का चक्का नहीं घूमता बल्कि उस पर लगी रबड़ घूमती है। कैसे? यह आप वीडियो देखकर ठीक से समझ जाएंगे। लेकिन कुछ लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा करने की जरूरत ही क्या थी।

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Rainmaker1973 ने 11 अप्रैल को पोस्ट किया और लिखा -The Q ने चौकोर पहियों के साथ चलने वाली ये साइकिल कैसे बनाई? इसे खबर लिखे जाने तक 38 लाख व्यूज और 33 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लोग हैरान हैं कि आखिर यह साइकिल चौकोर पहियों के साथ कैसे चल रही है। एक शख्स ने लिखा कि आखिर ऐसा करने की जरूरत क्या थी? दूसरे ने लिखा कि भाई इसे कहते हैं फालतू के इनोवेशन। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। मतलब, वह इस चौकोर पहिए वाली साइकिल को मुरीद हो गए है! कुछ यूजर्स ने पूछ भी लिया कि ये मिलेगी कहां से?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *