करिश्मा की खूबसूरती देखकर फिसल गया था 59 साल का हीरो, किसिंग सीन में 47 रिटेक लेकर एक्ट्रेस की कर दी थी बुरी हालत “ > ‧‧ .

करिश्मा की खूबसूरती देखकर फिसल गया था 59 साल का हीरो, किसिंग सीन में 47 रिटेक लेकर एक्ट्रेस की कर दी थी बुरी हालत “ > ‧‧ .

Karishma Kapoor: 90 के दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को भला कौन भूल सकता है। उनकी फ़िल्में और अदाएं हर किसी के दिल में आज भी ज़िंदा है। उन्होंने कईं एक्टर्स के साथ काम किया और कईं हिट फ़िल्में दी हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने एक ऐसे एक्टर के साथ काम किया था जिसने एक फिल्म के सीन में करिश्मा को काफी परेशान कर दिया था। उस एक्टर ने करिश्मा (Karishma Kapoor) के साथ एक किसिंग सीन में 47 रिटेक दिए थे। यहाँ तक कि करिश्मा भी एक्टर कि इस हरकत से काफी तंग आ गई थी।

करिश्मा को 47 बार आमिर ने किया था किस

Karishma Kapoor

जी हाँ, ये सच बात है करिश्मा के साथ एक एक्टर ने किस करने के लिए 47 रिटेक ले लिए थे। और आपको जानकर हैरान होगी ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान है। आमिर और करिश्मा (Karishma Kapoor)  कि जोड़ी ने एक फिल्म से बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इन दोनों कि फिल्म राजा हिन्दुस्तानी को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। यह फिल्म 15 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी।

राजा हिन्दुस्तानी फिल्म में था सबसे लंबा किस

Karishma Kapoor

फिल्म से जुड़ा यह किस्सा काफी मशहूर है। जब फिल्म के एक सीन ने तहलका मचा दिया था। इस सीन को शूट करते समय करिश्मा और आमिर को खूब पसीना आ रहा था। हालांकि ये पसीना गर्मी की वजह से नहीं बल्कि रीटेक की वजह से आ रहा था। अगर आपने राजा हिंदुस्तानी फिल्म देखी होगी तो आपको करिश्मा (Karishma Kapoor) और आमिर का पेड़ के नीचे लंबा किस याद होगा। जिसने उन दिनों तहलका मचा दिया था। लेकिन ये किस शूट करना जितना आसान लग रहा था, उतना था नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक किसिंग सीन को शूट करने के लिए आमिर खान को 47 रीटेक लेने पड़े थे। वो भी ऊटी की कड़ाके की ठंड में।

करिश्मा ने खुद किया था इस बात जिक्र

Karishma Kapoor

ये पूरा किस्सा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में बताया था। करिश्मा ने बताया कि,

उस किसिंग सीन के लिए हमें काफी दिक्कत हुई थी। लोग हमेशा उस किसिंग सीन के बारे में बात करते हैं। लेकिन हमें उस एक सीन को शूट करने में तीन दिन लग गए। यह सीन फरवरी में ऊटी की ठंड में शूट हुआ था। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि ये किस सीन कब खत्म होगा। हमने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कड़ाके की ठंड में शूट किया। हम शूटिंग के दौरान कांप रहे थे। इसके चलते सीन के 47 रीटेक किए गए थे।

बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने किया था बंपर कलेक्शन

Karishma Kapoor

बता दें कि राजा हिंदुस्तानी उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ का बिजनेस किया था। दर्शकों ने ना सिर्फ इस फिल्म को बंपर हिट बनाया बल्कि इसके गाने आज भी लोगों को आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही करिश्मा (Karishma Kapoor) के साथ आमिर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। आज भी लोग इस फिल्म के गानों को पसंद करते हैं और सुनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *