गर्भ से बच्चे को निकलते देख मां की चीख निकली, तीसरा हाथ पीठ पर बड़ा हो गया था, तीन अंगुलियां…,, “ >.

गर्भ से बच्चे को निकलते देख मां की चीख निकली, तीसरा हाथ पीठ पर बड़ा हो गया था, तीन अंगुलियां…,, “ >.
Seeing the child coming out of the womb, the mother screamed, the third hand had grown on the back, three fingers…

संसार में एक नई जिंदगी का आना अपने आप में चमत्कार है. भगवान ने हर जीव के जन्म का एक यूनिक समय और तरीका निश्चित किया है. इस समय में ही बच्चा गर्भ में बड़ा होता है. उसके सारे बॉडी पार्ट्स गर्भ में तैयार होते हैं. इंसान का बच्चा मां के गर्भ में नौ महीने रहता है. इन नौ महीनों में उसके सारे बॉडी पार्ट्स बनते हैं. बच्चा जब मां के गर्भ में होता है तब उसकी बॉडी पर काफी बाल भी होते हैं. ये बाल उसे प्रोटेक्ट करते हैं. लेकिन जन्म से पहले ये बाल झड़ जाते हैं. इसी तरह कई छोटी-छोटी चीजें नौ महीने में बच्चे की बॉडी में देखने को मिलती है.

हालांकि, जन्म के कई अजीबोगरीब मामले भी सामने आते हैं. इसी में से एक है पॉलीमेलिया. इस कंडीशन में बच्चों की बॉडी से एक्स्ट्रा पार्ट्स ग्रो कर जाते हैं. अभी तक इसके कुछ ही मामले सामने आए हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला राजस्थान से देखने को मिला. इस बच्चे का जन्म एक बेहद रेयर कंडीशन में हुआ. बच्चे की पीठ से एक तीसरा हाथ निकला हुआ था. राजस्थान के एक हॉस्पिटल में जन्में इस बच्चे की चर्चा तुरंत ही दुनियाभर में होने लगी.

जन्म के तुरंत बाद बना वीडियो
सोशल मीडिया पर इस बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे की पीठ पर एक एक्स्ट्रा हाथ नजर आया. इस हाथ में सिर्फ तीन उँगलियाँ नजर आई. वीडियो में बच्चे की नाभि में गर्भनाल नजर आ रहा है. यानी वीडियो को जन्म के तुरंत बाद ही बनाया गया था. बता दें कि पॉलीमेलिया वो कंडीशन है जहां बच्चे एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट्स के साथ जन्म लेते हैं. ये बेहद रेयर केसेस में देखने को मिलता है.

ऐसे ग्रो करता है एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट
अभी तक डॉक्टर्स समझ नहीं पाए हैं कि क्यों ऐसे केसेस सामने आते हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने इसका जवाब ढूंढने में सफलता पाने का दावा किया है. उनका कहना है कि कई बार मां के गर्भ में एक साथ दो बच्चे मौजूद होते हैं. एल्कीन शुरूआती समय में ही दूसरा बच्चा पहले से अटैच हो जाता है. ऐसी स्थिति में दो शरीर वाले बच्चे या फिर एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट वाले बच्चों का जन्म होता है. उइससे पहले भी दिल्ली में एक बच्ची के पीठ से तीसरे पैर की खबर सामने आई थी. पिछले महीने की इस बच्ची का ये एक्स्ट्रा पैर सर्जरी के जरिये अलग किया गया. अब बच्ची नॉर्मल लाइफ जी रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *