भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 15 साल पहले का बिहार क्या था और आज का बिहार क्या है वह दिख रहा है. शनिवार को राजधानी पहुंचे पवन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए भोजपुरी फिल्मों के एक अन्य अभिनेता खेसारी लाल यादव द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. खेसारी लाल यादव का यह कि जंगल राज सही था. फिरौती देकर लोग जिंदा तो रहते थे, पर उन्होंने अपनी बातों को रखा.
पवन सिंह ने कहा कि 15 साल पहले के बिहार और आज के बिहार लोग देख लें फर्क है या नहीं? विकास क्या है, वह साफ दिखाई देगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह खेसारी लाल यादव के चुनावी प्रचार में जाएंगे? पवन सिंह का कहना था कि जैसा पार्टी का निर्देश होगा, वह काम करूंगा.
हम बिहारी और गर्व के साथ बिहारी
सीएम नीतीश कुमार के इस पोस्ट पर कि अब बिहारी कहना सम्मान की बात है. पवन सिंह ने कहा कि बिल्कुल यह सही बात है. हम बिहारी हैं और गर्व के साथ बिहारी हैं. हालांकि, पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह की चुनाव लड़ने संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता.
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह लगातार सुर्खी में बने रहते हैं. पवन सिंह इन दिनों अपनी राजनीतिक सहभागिता के साथ-साथ परिवार में अपनी पत्नी के साथ रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव को लेकर के बराबर सुर्खी में बने हुए हैं. पवन सिंह ने हालांकि विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था लेकिन वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं. पवन सिंह ने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात भी की थी. जिसकी तस्वीर बड़े पैमाने पर वायरल हुई थी.




