
Nri Gift Scam AlertImage Credit source: Freepik/File Photo
Online Scam: साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके खोजकर लाते रहते हैं, यही वजह है कि सरकार भी लोगों को अलर्ट कर रहती है. ठगी करने वालों से बचाने के लिए Cyber Dost (गृह मंत्रालय के अंतर्गत) हर दिन लोगों को जागरूक करने का काम में जुटा रहता है. सरकार के इतना ज्यादा अलर्ट करने के बावजूद भी लोग कुछ न कुछ ऐसी गलती कर ही बैठते हैं जिससे ठगी करने वालों के जाल में आसानी से फंस जाते हैं. अब साइबर दोस्त ने NRI Gift Scam Alert के बारे में आगाह करते हुए बताया कि कैसे ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं.
साइबर दोस्त ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि धोखेबाज खुद को एनआरआई बताकर आपसे दोस्ती करते हैं, आपको उपहारों का लालच देते हैं और फिर कस्टम में फंस गया हूं कहकर पैसे की मांग करते हैं. साइबर दोस्त ने न केवल इस बात की जानकारी दी है कि ठगी करने वाले किस तरह से जाल में फंसाते हैं बल्कि इस बात की भी जानकारी दी है कि आप खुद को किस तरह से साइबर अपराधियों से बचा सकते हैं.
जाल में ऐसे फंसाते हैं ठग
- सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजते हैं.
- गिफ्ट का झांसा देकर जाल में फंसाया जाता है.
- कस्टम में फंस गए हैं बोलकर पैसे मांगते हैं.
बचने के लिए याद रखें ये बातें
- कस्टम चार्ज के नाम पर पैसे भेजने की गलती न करें.
- किसी अनजान मैसेज जिसमें पैसे की मांग की जा रही है, उस मैसेज को ब्लॉक और रिपोर्ट करें.
NRI Gift Scam Alert!
Scammers pretend to be NRIs, befriend you, lure you with gifts, and then demand money saying stuck in customs.
✅ Verify proposals only through trusted contacts
✅ Never pay for any custom charges etc.
✅ Call 1930 or report at https://t.co/pVyjABu4od pic.twitter.com/3ZpHT2thbY— CyberDost I4C (@Cyberdost) October 1, 2025
Cyber Crime Helpline Number
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है या फिर आप स्कैम का शिकार हो गए हैं तो बिना देर किए तुरंत 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल करें. आप हेल्पलाइन नंबर या फिर cybercrime डॉट gov डॉट इन पर जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.