दिल्ली-NCR वायु प्रदूषण: मजदूरों को मुआवजे न देने पर दिल्ली सरकार को SC की फटकार “ >.

दिल्ली-NCR वायु प्रदूषण: मजदूरों को मुआवजे न देने पर दिल्ली सरकार को SC की फटकार

दिल्ली प्रदूषण पर AAP सरकार को SC से फटकार

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव को फटकार लगाई है. कोर्ट ने निर्माण कार्य पर रोक के दौरान मजदूरों को मुआवजे का भुगतान नहीं करने पर दिल्ली सरकार को फटकारा है. कोर्ट ने दिल्ली समेत एनसीआर राज्यों को ग्रेप-4 से प्रभावित मजदूरों को मुआवजा देने का आदेश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सभी एनसीआर राज्यों को यह पता लगाने का निर्देश देते हैं कि ग्रेप-4 से कौन से मजदूर प्रभावित हैं. मजदूरों को मुआवजा देने पर विचार नहीं किया गया तो हम राज्यों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही पर विचार करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर राज्यों से 5 जनवरी तक हलफनामा मांगा है.

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पूरे साल पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की है. दिल्ली में पटाखों की बिक्री, भंडारण और व्यापार पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

खबर अपडेट की जा रही है…