Say No To Cruise… जब बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर पर समय रैना ने उड़ाया मजाक, कैसा था आर्यन-शाहरुख का रिएक्शन

Say No To Cruise... जब बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर पर समय रैना ने उड़ाया मजाक, कैसा था आर्यन-शाहरुख का रिएक्शन

आर्यन- शाहरुख का रिएक्शन

कॉमेडियन समय रैना काफी फेमस नाम हैं, उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं. हालांकि, समय अक्सर ही विवादों में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने आर्यन खान पर हुए केस का मजाक बनाया. कमाल की बात ये है कि उन्होंने ये मजाक बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर में किया, जहां आर्यन खान के साथ शाहरुख भी मौजूद थे. हाल ही में इस बारे में बैड्स ऑफ बॉलीवुड के स्टार राघव जुयाल ने भी बात की है. उन्होंने उस दौरान समय के मजाक पर आर्यन का रिएक्शन भी बताया है.

18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हुआ, हालांकि रिलीज से पहले शो का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे शामिल थे. इस दौरान कॉमेडियन समय रैना ने भी शिरकत की थी. हालांकि, उनका अंदाज काफी कमाल का था, दरअसल उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था कि से नो टू क्रूज, जो कि साल 2021 में हुए केस की तरफ इशारा करता है. इस बारे में राघव ने एक पॉडकास्ट में बात की है, उन्होंने बताया कि सम ये टी-शर्ट पहन कर पूरी पार्टी में घूम रहा था.

क्या था आर्यन का रिएक्शन

राघव ने आर्यन के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “ये टी-शर्ट पहनकर वहां पर पहुंचा हुआ है, जिसे देखकर और लोग हंस रहे हैं आर्यन हंस रहा था. वो कर सकता है वो तो ऐसा ही है, हम नहीं कर सकते हैं. वो पूरी पार्टी में टी-शर्ट दिखाते हुए घूम रही था.” हालांकि, इस दौरान राघव ने शाहरुख खान के बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा कि सर के लिए तो सभी बच्चे हैं न यार, वो सभी को अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं.

बैड्स ऑफ बॉलीवुड

वहीं आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू की बात करें, तो बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लोगों ने बहुत पसंद किया है. सीरीज में फिल्मी दुनिया के कई कमाल के सितारे शामिल थे. यहां तक कि इस सीरीज में तीनों खानों को भी देखा जा सकता है, लेकिन तीनों का सीन अलग-अलग है. वेब सीरीज के लीड एक्टर लक्ष्य और सहर बाम्बा हैं. खबर है कि इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी आने वाला है. सीरीज में शामिल एक्टर रजत बेदी ने बताया था कि दूसरे पार्ट पर काम जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *