सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा अब शो में नहीं आएंगी नजर “ • ˌ

Savi's sister said goodbye to the serial. She will no longer be seen in the show
Savi’s sister said goodbye to the serial. She will no longer be seen in the show

इस खबर को शेयर करें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपने ट्रैक को लेकर चर्चा में बना हुआ है. सीरियल में इन दिनों एक नये किरदार अनुभव की एंट्री हुई है. अनुभव के आने से कहानी में नया टर्न आया है. वह सवी का बचपन का दोस्त है और रजत उसे पसंद नहीं करता है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो में हरिणी का किरदार निभाने वाली अंकिता खरे शो को अलविदा कहने वाली है.

अंकिता खरे ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को कहा अलविदा
‘गुम है किसी के प्यार में’ जब भाविका शर्मा का ट्रैक शुरू हुआ था, तब ही अंकिता खरे की एंट्री हुई थी. 7 साल के लीप के बाद भी मेकर्स ने हरिणी यानी अंकिता का ट्रैक नहीं हटाया था. अब वह शो को अचानक छोड़ रही है. इंडिया फोरम ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि एक्ट्रेस शो छोड़ रही है. उन्होंने अपने पेपर्स भी दे दिए है. सूत्र ने बताया कि उनका किरदार कैसे शो से खत्म होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि मेकर्स की ओर से इसपर आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है.

जानें ‘गुम है किसी के प्यार में’ क्या दिखाया जाएगा
‘गुम है किसी के प्यार में’ के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि तापसी, अर्श के खिलाफ केस कर देती है. केस करने के लिए अर्श उसे भड़काता है. वह रजत को बर्बाद करना चाहता है. वह इसे बारे में जिगर को बताता है. अर्श कहता है तापसी के इस फैसले से रजत को बेस्ट सीइओ का अवॉर्ड नहीं मिलेगा. दूसरी तरफ सवी को लगता है कि तापसी ऐसा कैसे कर सकती है. वह तापसी से बात करती है और उसे केस वापस लेने के लिए मनाती है. तापसी नहीं मानती और कहती है कि उसके पति ने उसका अपमान किया है. ये सुनकर सवी चौंक जाती है.