जान बचाओ और पाओ 25000 रुपये… नोएडा में लागू हुई ये नई योजना, ऐसे बनें ‘राह-वीर’..

जान बचाओ और पाओ 25000 रुपये… नोएडा में लागू हुई ये नई योजना, ऐसे बनें ‘राह-वीर’..

उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले आम नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है. इस नेक काम करने वालों को ‘राह-वीर’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 25000 रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा. यह योजना सोमवार से गौतमबुद्ध नगर में लागू हो गई है. 

क्यों शुरू हुई यह योजना?

अक्सर लोग पुलिस पूछताछ और अन्य कानूनी झंझटों के डर से सड़क पर घायल पड़े लोगों की मदद करने से कतराते हैं. सरकार का मकसद आम जनता के मन से इस डर को खत्म करना और उन्हें बिना किसी झिझक के घायलों को ‘गोल्डन ऑवर’ (हादसे के बाद का पहला एक घंटा) के भीतर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना है. 

क्या हैं पुरस्कार के नियम और शर्तें?

जो भी व्यक्ति सड़क हादसे के शिकार घायल को ‘गोल्डन ऑवर’ में अस्पताल पहुंचाएगा, उसे सरकार की ओर से सम्मान-पत्र और 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. अगर घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है, तब भी मदद करने वाले को पुरस्कार मिलेगा. बशर्ते अस्पताल यह पुष्टि करे कि मौत का कारण सड़क हादसा ही था. 

योजना के तहत गंभीर सड़क दुर्घटना उसे माना जाएगा, जिसमें बड़ी सर्जरी की आवश्यकता हो, घायल को तीन दिन से अधिक अस्पताल में रुकना पड़े, या मस्तिष्क/रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई हो.