डिस्प्ले: आईफोन में 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, दूसरी तरफ सैमसंग में 6.9 इंच डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. नैनो रिव्यू नेट के मुताबिक, कलर, स्क्रीन क्वालिटी और ब्राइटनेस के मामले में आईफोन की तुलना सैमसंग ज्यादा बेहतर है. (फोटो- सैमसंग)
परफॉर्मेंस: जब भी नया फोन लेने की बात होती है तो जे़हन में सबसे पहले यही आता है कि फोन का प्रोसेसर कितना दमदार है और परफॉर्मेंस कैसी है? नैनो रिव्यू नेट के अनुसार, सीपीयू और मैमोरी परफॉर्मेंस के मामले में सैमसंग में इस्तेमाल हुए स्नैपड्रैगन 8 एलाइट और आईफोन में इस्तेमाल हुए ए19 बायोनिक चिप में से ए19 प्रोसेसर ज्यादा दमदार है. (फोटो- ऐपल)
गेमिंग: परफॉर्मेंस की बात हो रही तो गेमिंग की बात कैसे न हो, नैनो रिव्यू नेट की माने तो गेमिंग के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा और आईफोन 17 प्रो मैक्स के बीच बराबर की टक्कर है. दोनों ही फोन गेमिंग के मामले में एक समान परफॉर्म करते हैं. (फोटो- ऐपल)
कैमरा: नैनो रिव्यू नेट के मुताबिक, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी के मामले में आईफोन 17 प्रो मैक्स आगे है और ये फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा पर भारी पड़ा है. हालांकि, दोनों में मामूली सा अंतर बताया गया है, इस साइट ने कैमरा क्वालिटी के मामले में सैमसंग को 93 तो वहीं आईफोन को 97 नंबर दिए हैं. (फोटो- ऐपल)
कीमत: गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा का 256GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,07,800 रुपए में बेचा जा रहा है, वहीं आईफोन 17 प्रो मैक्स का 256 जीबी वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,49,900 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है. (फोटो- सैमसंग)









