Salman Khan: जिसके साथ देखा घर बसाने का सपना, उसी ने 37 साल पहले की थी सलमान खान की मदद

Salman Khan: जिसके साथ देखा घर बसाने का सपना, उसी ने 37 साल पहले की थी सलमान खान की मदद

सलमान खान

Salman Khan: सलमान खान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में रेखा लीड हीरोइन थीं और वह सेट पर सलमान को गाइड भी किया करती थीं. हाल ही में एक बातचीत में ‘बीवी हो तो ऐसी’ के डायरेक्टर जेके बिहारी ने सेट पर सलमान के बर्ताव के बारे में खुलकर बात की और याद दिलाया कि कैसे सुपरस्टार हमेशा समय के पाबंद रहते थे. उन्होंने रेखा के साथ सलमान के तालमेल पर भी बात की.

सलमान हमेशा सेट पर लेट पहुंचने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जेके बिहारी ने बताया, “उस समय सलमान मेरे साथ बहुत अच्छे थे. कोई समस्या नहीं थी… वह काम को लेकर गंभीर थे, लेकिन उस समय उन्हें ज़्यादा कुछ पता नहीं था. उनसे काम करवाने के लिए धैर्य रखना पड़ता था. वह हमेशा सेट पर समय पर आते थे.”

सलमान की मदद करती थीं रेखा

उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे रेखा सलमान की मदद करती थीं जब वह अपने सीन्स के दौरान लड़खड़ाते थे. उन्होंने कहा, “कभी-कभी, मैं परेशान हो जाता था क्योंकि सलमान को अपने डायलॉग बोलने में दिक्कत होती थी. वह नए थे और उन्होंने कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली थी. रेखा मुझे इंतज़ार करने के लिए कहती थीं और वह उनकी मदद करती थीं.”

रेखा से शादी करना चाहते थे सलमान

रेखा और सलमान खान के बीच हमेशा से एक प्यारा रिश्ता रहा है. बिग बॉस के मंच पर खुद रेखा ने सभी के साथ एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने कहा था, “मैं सुबह टहलने जाती थी, और वह बहुत छोटा था, 6-7 साल का रहा होगा, साइकिल चलाता था. मैं आगे-आगे चलती थी, और वह मेरे पीछे-पीछे चलता था.” उन्होंने आगे कहा, “उनको मालूम ही नहीं था कि उस वक़्त उनको मुझसे इश्क हो गया था. यह सच है क्योंकि उन्होंने वापस जाकर अपने घरवालों से कहा था कि मैं बड़ा होकर उस लड़की से शादी करना चाहता हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *