Salman Khan: यूलिया वंतूर से पहली बार कब मिले थे सलमान खान… क्या है दोनों के रिश्ते की सच्चाई?

Salman Khan: यूलिया वंतूर से पहली बार कब मिले थे सलमान खान... क्या है दोनों के रिश्ते की सच्चाई?

सलमान खान-यूलिया वंतूर

Salman Khan Iulia Vantur: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. उनके आधा दर्जन से ज्यादा अफेयर रहे हैं. उन्होंने संगीता बिजलानी, कटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय जैसी हसीनाओं को डेट किया. हालांकि बीते कई सालों से सलमान का नाम एक्ट्रेस और सिंगर यूलिया वंतूर के साथ जुड़ता रहा है. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है. लेकिन, दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की.

यूलिया वंतूर सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि उनकी फैमिली के भी काफी करीब हैं. सलमान और यूलिया के बीच की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. लेकिन, दोनों के रिश्ते का सच क्या है ये आम लोग या फैंस नहीं जानते हैं. हालांकि अक्सर ही दोनों के रिलेशनशिप में रहने की खबरें चर्चा में रहती हैं.

यूलिया से पहली बार कब मिले थे सलमान?

यूलिया वंतूर, सलमान खान से उम्र में करीब 15 साल छोटी हैं. वो रोमानिया की रहने वाली हैं. उनका जन्म रोमानिया के इयासी में 24 जुलाई 1980 को हुआ था. बतौर मॉडल अपना करियर शुरू करने वाली यूलिया और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पहली मुलाकात साल 2010 में आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुई थी.

क्या है सलमान-यूलिया के रिश्ते का सच?

यूलिया ने एक इंटरव्यू में सलमान को अपना अच्छा दोस्त बताया था. उन्होंने कहा था, ”सलमान खान मेरे अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे राह दिखाई और गाने के लिए मेरा हौसला बढ़ाया.” यूलिया कई गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. उनकी आवाज ‘एवरी नाइट एंड डे’, ‘सीटीमार, ‘सेल्फिश’, ‘पार्टी चले ऑन’, ‘लग जा गले’ जैसे गानों में सुनने को मिली है.

यूलिया हाल में ही में गणेश उत्सव के मौके पर सलमान खान की फैमिली के गणपति उत्सव में शामिल हुई थीं. वहीं 2024 में सलमान के बर्थडे पर भी दोनों को साथ देखा गया था. बता दें कि यूलिया अपने पिता से भी सलमान की मुलाकात करवा चुकीं हैं.

सलमान को लेकर उन्होंने आगे कहा था, ”हर किसी के लिए इमोशनल सपोर्ट बहुत जरूरी है और एक ऐसे शख्स का होना, जो आपकी आवाज पर भरोसा करता हो. सलमान खान ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मेरी आवाज और मेरे टैलेंट पर भरोसा था.” वहीं सलमान संग अपनी शादी की बात पर उन्होंने कहा था, ”मैंने भी इन अफवाहों के बारे में सुना है, अब मैं लोगों को कहानी बनाने से रोक तो नहीं सकती.”