
सलमान की किस फिल्म में एंट्री हुई?
Salman Khan New Film: सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि वो फौजी बने दिखने वाले हैं, जिस अंदाज में लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं. वो एकदम नया ट्राई कर रहे हैं, जिसके लिए एक्टर के फैन्स भी एक्साइटेंड हैं. जबकि, सलमान खान का फोकस एक बड़ी हिट देने पर होगा. क्योंकि ईद पर ‘सिकंदर’ ने FLOP होकर उनका काम बिगाड़ दिया. साथ ही दूसरी तरफ उससे पहले आई पिक्चर ‘टाइगर 3’ थी. जिसने खास कमाई नहीं की थी. इस वक्त ‘बैटल ऑफ गलवान’ का शूट मुंबई में ही चल रहा है. लेकिन अब खबर आई कि फौजी फिल्म के बीच भाईजान की एक और बड़ी फिल्म में एंट्री हो गई है.
इस वक्त कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों पर काम चल रहा है. ऐसे में सलमान खान की पिक्चर भी उनमें से एक है. साथ ही वो फिल्में भी लिस्ट में शामिल हैं, जिसमें उनके दोस्त बतौर लीड रोल में दिख रहे हैं. ऐसे में जब भी सलमान खान के करीबियों या दोस्तों को उनकी जरूरत होती है, तो वो साथ में जरूर खड़े रहते हैं. अब अपने दोस्त की फिल्म में वो बेहद अहम रोल करते हुए दिखाई देने वाले हैं. जिसमें संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. जानिए किस फिल्म की बात हो रही है, साथ ही कब काम शुरू कर करेंगे?
सलमान खान की किस फिल्म में हुई एंट्री?
रितेश देशमुख इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म Raja Shivaji को लेकर बिजी चल रहे हैं. जो ऐतिहासिक फिल्म है और पिक्चर में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. रितेश की फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज पर बेस्ड है. जिसके लिए दो सुपरस्टार्स के शूटिंग शेड्यूल लॉक कर लिए गए हैं. हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. जिसके लिए 7 नवंबर से शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. वहीं संजय दत्त बतौर विलेन दिखाई देंगे, पर उनका शेड्यूल दिसंबर तक पोस्टपोन कर दिया गया है. इस पिक्चर में रितेश एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. अब सलमान खान की एंट्री ने फैन्स को खुश कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान फिल्म में Jeeva जी का किरदार निभाते दिखेंगे. साथ ही 7 नवंबर से शूट शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, वो फिल्म में कितने देर तक दिखने वाले हैं, इसकी जानकारी फिलहाल छिपाकर रखी गई है. सलमान खान भी पिक्चर के लिए हामी भर चुके हैं. दरअसल छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन में जीवा जी खास जगह रखते थे. वो वीर योद्धा होने के साथ ही उनके बॉडीगार्ड भी थे. जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की जान भी बचाई थी.
संजय दत्त का शूट हो गया कैंसिल
दरअसल संजय दत्त फिल्म में Afzal Khan का किरदार निभाएंगे. जिसके सामने छत्रपति शिवाजी महाराज की जान जीवा जी ने ही बचाई थी. दिसंबर तक संजय दत्त का शूटिंग शेड्यूल पोस्टपोन किया गया है. फिलहाल शूट में देरी की वजह नहीं पता लगी है.




