Salman Khan Film: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी सलमान खान की ये फिल्म, डूबने से अमिताभ बच्चन भी नहीं बचा सके

Salman Khan Film: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी सलमान खान की ये फिल्म, डूबने से अमिताभ बच्चन भी नहीं बचा सके

अमिताभ बच्चन-सलमान खान

Salman Khan Film: सलमान खान बॉलीवुड में बीते 37 सालों से काम कर रहे हैं. साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में साइड रोल निभाने वाले सलमान ने बतौर लीड एक्टर 1989 की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था. ये पिक्चर ब्लॉकबस्टर निकली थी और फिर कभी अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सलमान के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दर्ज हैं. हालांकि आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उनके अलावा चार और बड़े सितारे थे, लेकिन फिर भी वो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी.

सलमान खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हालांकि अभिनेता के खाते में कई फ्लॉप फिल्में भी दर्ज है. सलमान की इस पिक्चर का हाल भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हुआ था. ये बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं वसूल पाई थी. चलिए जानते हैं कि आखिर सलमान की ये फिल्म कौन सी है, जिसे डूबने से अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर भी नहीं बचा पाए थे?

19 साल पहले आई थी फिल्म

यहां सलमान खान और अमिताभ बच्चन की जिस फिल्म की बात हो रही है वो 8 दिसंबर 2006 को रिलीज हुई थी. इसका नाम है ‘बाबुल’. बाबुल में सलमान और बिग बी जैसे दिग्गजों के अलावा रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी और जॉन अब्राहम जैसे मशहूर कलाकार भी नजर आए थे. उनके अलावा राजपाल यादव, स्मिता जयकार, अमन वर्मा, परमीत सेठी, सारिका ठाकुर और अवतार गिल भी बाबुल का हिस्सा थे.

बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म

बाबुल का डायरेक्शन रवि चोपड़ा ने किया था. 19 साल पुरानी फिल्म को मेकर्स ने 22 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. लेकिन, ये भारत में सिर्फ 17 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान और रानी की फिल्म बजट भी नहीं छू पाई थी.

सलमान-अमिताभ का वर्कफ्रंट

सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट कर रहे हैं. वहीं वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. जबकि अमिताभ बच्चन की बात करें तो दिग्गज अभिनेता अपने फैंस का मनोरंजन अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन के जरिए कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *