
इस खबर को शेयर करें
नई दिल्ली। सकट चौथ (Sakat Chauth 2025 Kab Hai) पर भगवान गणेश और सकट माता की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पर माताओं द्वारा भगवान गणेश और सकट माता की उपासना और व्रत करने से संतान का कल्याण होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप किस तरह इस दिन गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं।
सकट चौथ शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth Shubh Muhurat)
माघ माह की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 17 जनवरी को प्रातः 04 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है। साथ ही इस तिथि का समापन 18 जनवरी को प्रातः 05 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस प्रकार उदया तिथि के अनुसार, सकट चौथ का व्रत शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस दौरान चन्द्रोदय का समय कुछ इस प्रकार रहने वाला है।
सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय का समय – रात 09 बजकर 09 मिनट पर
सकट चौथ पूजा विधि (Sakat Chauth puja vidhi)
सुबह उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें।
भगवान गणेश का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
चौकी पर हरे या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाएं और घी का दीपक जलाएं।
गणेश जी को फूल, फल, मिठाइयां, दुर्वा, तिल से बनी चीज़ें चढ़ाएं।
तिलकुट का भोग लगाएं (तिल और गुड़ के लड्डू)
व्रत कथा का पाठ करने के बाद गणेश जी की आरती करें और उनके मंत्रों का जप करें।
अंत में सभा लोगों में प्रसाद बांटें।
करें इस मंत्र का जप
सकट चौथ के दिन पर पूजा के दौरान ओम गं गणपतये नम: मंत्र का जप कम-से-कम 108 बार करना चाहिए। ऐसा करने से गणेश जी आपसे प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं। इसी के साथ आप सकट चौथ के दिन इन मंत्रों का जप भी कर सकते हैं –
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥