Sainik School Punglwa: सैनिक स्कूल पुंगलवा का कमाल, 11 कैडेटों ने NDA परीक्षा पास की

Sainik School Punglwa: सैनिक स्कूल पुंगलवा का कमाल, 11 कैडेटों ने NDA परीक्षा पास की

सैनिक स्कूल पुंगलवा के 11 कैडेटों ने NDA परीक्षा पास की

सैनिक स्कूल पुंगलवा के कैडेटों के लिए 01 अक्टूबर 2025 का दिन बेहद खास रहा. इस दिन एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) के लिए यूपीएससी द्वारा लिखित परीक्षा का रिडल्ट घोषित किया गया. स्कूल ने गर्व और खुशी के साथ यह खबर शेयर की कि कुल 11 कैडेटों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है. यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का ही परिणाम है.

सफल उम्मीदवारों में कक्षा 12, 2025-26 बैच के पांच कैडेट शामिल हैं, जिनमें सिदिबे पीटर म्बुंग, विडे पॉल रेत्सो, अंशिक यादव, साहिल और देव डागर शामिल हैं. इसके अलावा, पिछले शैक्षणिक वर्षों के छह कैडेटों, गोपाल जी कुमार, उर्जित सिंह, गोलू कुमार, ईश द्विवेदी, निर्भय कुमार और हिमांशु कुमार ने भी एग्जाम में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रधानाचार्य कर्नल (डॉ.) स्मिता मिश्रा ने सभी कैडेटों को बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत न केवल उनके व्यक्तिगत विकास बल्कि स्कूल और राज्य के लिए भी गर्व का कारण है.

स्कूल में उत्सव और भविष्य की राह

स्कूल के स्टाफ और अन्य कैडेटों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया. यह सफलता न केवल स्कूल की उत्कृष्टता और अनुशासन की भावना को मजबूत करती है, बल्कि आने वाले छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनती है. सफल कैडेट अब प्रतिष्ठित भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होकर देश की सेवा करने की अपनी आकांक्षा को पूरा करने के एक कदम और करीब हैं. उनकी यह सफलता यह साबित करती है कि कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ निश्चय से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैय

सैनिक स्कूल पुंगलवा का यह रिकॉर्ड भविष्य के लिए उम्मीद और प्रेरणा की मिसाल है. नए कैडेटों के लिए यह संदेश भी है कि मेहनत और लगन से सपने सच किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-NCC DG Lt Gen Virendra Vats: 19 कुमाऊं से कमीशन, 37 साल का मिलिट्री करियर, जानें कौन हैं एनसीसी के नए डीजी वीरेंद्र वत्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *