
साइम अय्यूब को लगी दर्दनाक चोट (फोटो-ट्विटर)
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. साइम अय्यूब फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. ये हादसा पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान 7वें ओवर में हुआ. जब अब्बास की गेंद पर साइम अय्यूब ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, इस दौरान उनका टखना मुड़ गया और वो दर्द के मारे बुरी तरह तड़पने लगे. साइम अय्यूब को इतना ज्यादा दर्द हो रहा था कि फिजियो दौड़ते हुए मैदान पर आए. उन्होंने अय्यूब को दर्द से निजात देने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इसके बाद अय्यूब ने खड़े होने की कोशिश की लेकिन वो भी उनके लिए नामुमकिन साबित हो रहा था और अंत में उन्हें व्हील चेयर से बाहर ले जाना पड़ा.
Babar Azam literally treats Saim Ayub like his younger brother. Get well soon Saim Ayub 🤲#SAvPAK #PAKvsSA pic.twitter.com/abWam36SOW
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) January 3, 2025
अस्पताल ले जाया गया
साइम अय्यूब को दर्दनाक चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां उनके दाएं पैर की जांच होगी. ऐसा लग रहा है कि उनका टखना टूट गया है और उसकी सर्जरी भी करनी पड़ सकती है. अय्यूब अगर मैच से बाहर हो गए तो ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में चल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में अय्यूब ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.